- Home
- States
- Madhya Pradesh
- यह थे राहत इंदौरी के आखिरी शब्द, अस्पताल के डॉक्टरों से बार-बार कह रहे थे एक ही बात...
यह थे राहत इंदौरी के आखिरी शब्द, अस्पताल के डॉक्टरों से बार-बार कह रहे थे एक ही बात...
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि राहत इंदौरी कई बीमारी से जूझ रहे थे। उनको किडनी की भी दिक्कत थी, इसके अलावा हाइपर टेंशन, डायबिटिक, हर्ट और लंग्स में इंफेक्शन था। जब वह कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए तो उन्हें तीन बार हार्ट अटैक भी आया था। लगातार उनकी हालात बिगड़ती जा रही थी
अस्पताल के डायरेक्टर विनोद भंडारी बताया कि उनको हमने बहुत समझाने की कोशिश की आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे। लेकिन वह नहीं मान रहे थे, शायद यह अहसास होने लगा था कि अब वह ठीक नहीं हो पाएंगे। इसलिए वह कह रहे थे अब तो मेरा जाने का वक्त आ गया है।
बता दें कि आज रात 11 अगस्त 9.30 बजे राहत इंदौरी को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। यह जानकारी सोशल मीडिया पर उनके बड़े बेटे फैजल राहत ने दी है। इसके अलवा राहत इंदौरी की अंतिम यात्रा में ज्यादा लोग शामिल नहीं हो पाएंगे। क्योंकि वह कोरोना संक्रमित थे, सुपुर्द-ए-खाक किए जाने के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।
राहत इंदौरी के निधन पर देशभर के कई नेतओं ने शोक जताया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ने ट्वीट कर राहत इंदौरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।