- Home
- States
- Madhya Pradesh
- देखिए दबंगई: पूर्व BJP विधायक डिसाइड नहीं कर पा रहा किसे पहले जान से मारे, लिखा-उड़ाना तो बहुतों को है
देखिए दबंगई: पूर्व BJP विधायक डिसाइड नहीं कर पा रहा किसे पहले जान से मारे, लिखा-उड़ाना तो बहुतों को है
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने मंगलवार को हाथ में बंदूक लिए फेसबुक पेज पर फोटो अपलोड की थी। जहां वह अपने साथी के साथ एक जीप पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ मम्मा ने कैप्शन लिखा कि 'उड़ाना तो बहुतों को है लेकिन डिसाइड नहीं कर पा रहा हूं कि पहले किसको मारूं, पर्ची निकालनी पड़ेगी।' इस कैप्शन के साथ यह फोटो वायरल हो गई और वह लोगों के निशाने पर आ गए।
अपने पूर्व विधायक के साथ-साथ सीएम शिवराज भी विपक्ष के निशाने पर आ गए। मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा कि एक तरफ़ शिवराज जी कह रहे है कि माफ़ियाओ को ज़मीन में गाढ़ दूंगा , लटका दूंगा , टांग दूंगा और वही उन्ही की पार्टी के पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह बंदूक हाथ में लिये फोटो के साथ आमजन को धमकाते हुए लिख रहे है उड़ा दूंगा,मार दूंगा। मैं चाहता हूं कि घटना घटने के पहले पुलिस तत्काल कार्यवाही करे।
जब फोटो और धमकी वाले कैप्शन को लेकर मामला उठा तो सुरेंद्र नाथ सिंह ने अपनी सफाई देते हुए फोटो और कैप्शन डिलीट मार दिया। कहने लगे कि कुछ दिन पहले वो एक फॉर्म हाउस पर गए हुए थे। उस दौरान उन्होंने अपने मित्र के कहने पर उसके साथ फोटो खिंचवाई। जो कुछ कैप्शन में उन्होंने लिखा वो सिर्फ एक मजाक था।
बता दें कि सुरेंद्र नाथ अपने बयानों और हरकतों की वजह से हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। इसी महीने वेलेंटाइन डे पर उन्होंने अपने समर्थकों के साथ भोपाल के एक कैफे में तोड़फोड़ की थी। जिस पर उनके खिलाफ मामला भी दर्ज हो चुका है। जहां उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि ऐसे कैफे की वजह से ही लव जिहाद होता है।
राजधानी भोपाल के बड़े तलाब में उन्होंने वोट पर रैली निकाली थी। जिसकी वजह से भी वह चर्चा में रह चुके हैं।