- Home
- States
- Madhya Pradesh
- एक साथ 4 मासूम बच्चों की मौत, पूरे गांव में पसरा मातम..विपदा ऐसी कि किसी के घर नहीं जला चूल्हा
एक साथ 4 मासूम बच्चों की मौत, पूरे गांव में पसरा मातम..विपदा ऐसी कि किसी के घर नहीं जला चूल्हा
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह दर्दनाक घटना छतरपुर जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर नेहरा घाट में केन नदी में घटी। पुलिस अधिकारी पुराण लाल प्रजापति ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब ये बच्चे सोमवार दोपहर को इस घाट पर नहा रहे थे। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा ने घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवारों के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है।
वहीं ग्रमीणों ने बताया कि नहाते वक्त एक बच्चा डूब रहा था, उसको बचाने तीन बच्चे चीखते हुए गहरे पानी में चले गए, जहां वह एक-एक करके चारों डूब गए। उनकी चीखने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित कर पुलिस को बुलाया।
मरने वाले मासूम बच्चों की पहचान बुंदा (15) दुर्जन (15) चिल्लू (12) बाले (15) की रूप में की गई। थाना प्रभारी भूपेंद्र अहिरवार ने घटना स्थल पर पहुंचकर शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। बच्चों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम छा गया, हर तरफ सन्नटा पसर गया। इतना ही नहीं किसी के घर में चूल्हा तक नहीं जला।
वहीं पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे जाने वाले दो बच्चे दुर्जन और चिल्लू सगे भाई थे। ये दोनों राजू सिंह के बेटे थे।