- Home
- States
- Madhya Pradesh
- हैवान पति की क्रूरता: पत्नी को पिलाया तेजाब, गले से लेकर सारी अंतड़ियां जल गईं..3 माह पहले हुई थी शादी
हैवान पति की क्रूरता: पत्नी को पिलाया तेजाब, गले से लेकर सारी अंतड़ियां जल गईं..3 माह पहले हुई थी शादी
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, 22 साल की पीड़िता शशि जाटव की शादी तीन महीने पहले 17 अप्रैल को डबरा के वीरेन्द्र कुमार जाटव के साथ हुई थी। बताया जाता है कि इस शादी में लड़की के माता-पिता ने करीब 10 लाख रुपए खर्च किए थे। लेकिन शादी के बाद वीरेंद्र आए दिन शशि को देहज के लिए ताने मारने लगा। वह कार खरीदना चाहता था, इसलिए आए दिन दहेज के नाम पर मारपीट भी करने लगा था।
बता दें कि आरोपी वीरेंद्र ने 27 जून की रात शशि से तीन लाख रुपए मायके से लाने को कहा, जिसके लिए शशि ने साफ इंकार कर दिया। इसके बाद वीरेंद ने पहले तो पत्नी के साथ जमकर मारपीट की इसके बाद अपनी भाभी के साथ मिलकर एसिड पिला दिया। महिला चीख-पुकार सुनकर बाकी के घरवले और पड़ोसी लोग आ गए। जिसके बदा उसे ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया।
वहीं जब शशि के घरवालों को मामले का पता लगा तो उन्होंने डबरा थाने पहुंचकर आरोपी दमाद के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन, पुलिस ने सिर्फ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया। ना कि हत्या करने का। इधर महिला की हालत सुधरने की बजाए बिगड़ती चली जा रही थी। जिसके बाद बेहद नाजुक हालत में उसे दिल्ली रेफर किया गया। जब इस मामले की जानकारी दिल्ली महिला आयोग को पता चली तो आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मध्य प्रदेश पुलिस को इस मामले में बारीकी से संज्ञान लेने को कहा।
शशि के भाई योगेश ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से उसकी बहन की जिंदगी पति ने नरक बना दी थी। वीरेंद्र पत्नी से ज्यादा अपनी भाभी के साथ समय बिताता था। जिसको लेकर मेरी बहन कुछ कहती तो उसके साथ मारपीट करने लगता। उसने शादी के बाद दहेज में कुछ पैसों की मांग की थी। जिसके लिए हमने अपनी आधा बीघा जमीन बेचकर दिए थे। वीरेंद्र की वजह से मेरी बहन ससुराल में तिल-तिल कर घुट रही थी।
पीड़िता के भाई बताया कि दिल्ली के सरकारी अस्पताल में बहन को सही इलाज नहीं मिल पा रहा है। उसकी हालत में कोई सुधार नहीं है। इसलिए मैं मध्य प्रदेश के सीएम और बेटियों के मामा शिवराज सिंह से मदद की गुहार करता हूं कि वह हमारी मदद करें, जिससे बहन की जिंदगी बच जाए। निवेदन करता हूं शिवराज जी उसका उचित इलाज करवा कर अपनी भांजी को मरने से बचा लीजिए।
वहीं इस मामले पर आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा-जब हमने अपने कार्यक्षेत्र से बाहर जाके ग्वालियर की एसिड अटैक सर्वाइवर को न्याय दिलाने के लिए आवाज़ उठाई तब मध्य प्रदेश पुलिस हरकत में आई। वरना लड़की की आवाज़ सुनने वाला कोई नही था। लड़की को जल्द न्याय दो और मामले पर गैर संवेदनशील ढ़ंग से काम करने वाले अधिकारियों पर एक्शन करो!