- Home
- States
- Madhya Pradesh
- कोरोना वैक्सीन लगवाते ही इस शख्स की जिंदगी में हुआ चमत्कार, 'न चल सकता था न बोला पाता था..अब दौड़ रहा'
कोरोना वैक्सीन लगवाते ही इस शख्स की जिंदगी में हुआ चमत्कार, 'न चल सकता था न बोला पाता था..अब दौड़ रहा'
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, राजगढ़ जिले के सारंगपुर में रहने वाले अब्दुल मजीद खान नाम के शख्स ने यह दावा किया है। जिन्होंने शनिवार सुबह कोरोना वैक्सीन लगवाई है। उनका कहना है कि यह वैक्सीन मेरे लिए वरदान साबित हुई है। जिस पैरालिसिस बीमारी से मैं पिछले 7 महीने से जूझ रहा थास, वह वैक्सीन लगते ही आधे घंटे में ही पूरी तरह से ठीक हो गई।
अब्दुल मजीद खान का कहना है कि पैरालिसिस का अटैक इतना ज्यादा था कि वह ठीक से बोल तक नहीं पाते थे। इसका असर शरीर के आधे हिस्से पर था। मुंह भी चपेट में आ गया था। इसके लिए मैंने कई डॉक्टरों से इलाज कराया, लेकिन कहीं कोई फायदा नहीं हुआ। टोना-टोका और पीर-फकीर के पास तक गया, लेकिन कहीं कोई आराम नहीं मिला।
युवक ने कहा कि उसने तो अब ठीक होने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। क्योंकि लकवाग्रस्त अंगर सुन्न पड़ चुके थे। बिना किसी के सहारे के चल भी नहीं सकता था। लेकिन कोरोना वैक्सीन लगवाने के सिर्फ आधा घंटे में ही उनकी ये बीमारी खत्म हो गई। शरीर को जो हिस्सों को हिला तक नहीं पाता था, अब उन अंगों ने काम करना शुरू कर दिया है।
मजीद खान का कहना है कि जो डॉक्टर कल तक बीमारी को सही करने में हार मान चुके थे। अब उनको यकीन नहीं हो रहा है। मेरे 75 फीसदी शरीर काम पहले की तरह काम करने लगा है। इसिलए मैं भी लोगों से अपील करता हूं कि आप वैक्सीन लगवाओ, पता नहीं कब आपकी कोई सालों पुरानी बीमारी ठीक हो जाए।
वहीं इस पूरे मामले पर राजगढ़ जिला अस्पताल के डॉ. सुधीर कलावत का कहना है कि माजिद खान को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई है। जहां उनका कहना है कि उनका पैरालिसिस वैक्सीन लगने से ठीक हो गया है। लेकिन मुझे लगता है कि यह साइकोलॉजिकल हो सकता है या फिर यह वैक्सीन का इफेक्ट भी हो सकता है।