- Home
- States
- Madhya Pradesh
- MP में दर्दनाक हादसा: 3 की मौके पर मौत..कई के टूटे हाथ-पैर सिर, बस को चीरते 5 फीट अंदर जा घुसा ट्रक
MP में दर्दनाक हादसा: 3 की मौके पर मौत..कई के टूटे हाथ-पैर सिर, बस को चीरते 5 फीट अंदर जा घुसा ट्रक
सागर (मध्य प्रदेश). हाड़ कंपाने वाली ठंड में पड़ा घना कोहरा लोगों के लिए काल बनकर छाया हुआ है। जिसने हंसती-मुस्कुराती कई जिंदगियों को निगल लिया। धुंध में ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला भीषड़ हादसा मध्य प्रदेश के सागर में हुआ है, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 22 यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए। किसी का हाथ-पैर टूट गए तो किसी की खोपड़ी फट गई। हर तरफ बस चीख-पुकार सुनाई दे रही थी।
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट मंगलवार सुबह सागर के गढ़ाकोटा के पास स्टेट हाइवे पर हुआ। जहां बनारस से इंदौर आ रही एक स्लीपर बस सड़क किनारे खड़े ट्राले से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक का पिछला हिस्सा बस में 5 फीट दूर तक जा घुसा। अंदर बैठी सवारियों ने जब यह देखा तो उनका कलेजा फट गया।
हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची। गढ़ाकोटा टीआई प्रशांत मिश्रा ने बताया कि हादसा बहुत ही दर्दनाक था। जैसे ही हमारी टीम पहुंची तो बस के अंदर से चीख-पुकार मची हुई ती। टक्कर होने के चलते बस का अगला गेट लॉक हो गया था। जिसके चलते सवारी बाहर नहीं निकल पा रही थी। गैस कटर व जेसीबी से बस की बॉडी काटकर शव और घायलों को निकाला गया। इसके अलावा बस की सारी खिड़कियां तोड़ दी गईं, तब कहीं जाकर सवारी निकल पाई।
हादसे का सीन इतना भयानक था कि कई लोग खून से लथपथ थे। किसी के सिर तो किसी के हाथ से खून टपक रहा था। पुलिस का कहना है कि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई लोगों की हालत गंभीर रुप से खराब है। आनन-फानन में घायलों को पहले पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जब उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उनको सागर रेफर किया गया है।
बता दें कि बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे। जो बनारस से इंदौर जा रहे थे, जिस दौरान यह भयानक एक्सीडेंट हुआ उस समय अधिकतर यात्री नींद में थे। जब सो रहे यात्रियों को अचानक झटका लगा तो वह जाग गए और चीखते हुए बोले-बचा लो मर जाएंगे।
इस एक्सीडेंट में बनारस से सूरत जा रहे 35 वर्षीय माखन यादव, रीवा के सेनुआ निवासी ज्ञान पाल सिंह व 23 वर्षीय सुंदर खेरवार की मौके पर ही मौत हो गई। देखते ही देखते घटना स्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। देखने वाले बोले-जो जिंदा बचे वह बहुत किस्मत वाले थे, जो मौत के मुंह से बाहर आ गए।
हादसा इतना भयानक था कि बस के अगले और पिछले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। इस तस्वीर को देखकरअंदाजा लगाया जा सकता है।