- Home
- States
- Madhya Pradesh
- तिरंगा फहराते ही सीएम शिवराज पहुंचे मजदूर के घर खाना खाने, साथ बैठकर खाई साग-पुड़ी..कहा आनंद आ गया
तिरंगा फहराते ही सीएम शिवराज पहुंचे मजदूर के घर खाना खाने, साथ बैठकर खाई साग-पुड़ी..कहा आनंद आ गया
भोपाल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले दो दिन से विध्ंय के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। आज मंगलवार को गणतंत्र दिवस पर सीएम ने रीवा में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके बाद वह एक मजदूर के घर खाना खाने के लिए चले गए।

मजदूर छेदीलाल की पत्नी और आसपास की महिलाओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और उनके साथ आए अधिकारियों के लिए भोजन तैयार किया था। खाना खाने के बाद सीएम ने कहा कि वास्तव में भोजन अति स्वादिष्ट था, किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं था।
मजदूर छेदीलाल की पत्नी और आसपास की महिलाओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और उनके साथ आए अधिकारियों के लिए भोजन तैयार किया था। खाना खाने के बाद सीएम ने कहा कि वास्तव में भोजन अति स्वादिष्ट था, किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं था।
बता दें कि मजदूर छेदीलाल को हाल ही में प्रधानमंत्री आवास मिला है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ रह रहा है। घर के मुखिया छेदीलाल हैं और मजदूरी करके वह परिवार का पेट पालता है।
बता दें कि जब मजदूर छेदीलाल को पता चला कि सीएम शिवराज उनके घर खाना खाने के लिए आने वाले हैं तो वह कुछ सकपकाए कुछ नर्वस हुए। उनको यह समझ नहीं आ रहा था कि वह कैसे मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे। फिर कहने लगे क्या हुआ हम जो अपने मेहमानों को साग-पुड़ी खिलाते हैं, वहीं सीएम को साहब को खिलाएंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गणतंत्र दिवस पर रीवा में ध्वजारोहण स्कूल की बच्चियों से मिलते हुए।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।