- Home
- States
- Madhya Pradesh
- गैंगस्टर विकास ने महाकाल की नगरी में बिताए थे 20 घंटे, पढ़िए उसने मरने से पहले यहां क्या-क्या किया
गैंगस्टर विकास ने महाकाल की नगरी में बिताए थे 20 घंटे, पढ़िए उसने मरने से पहले यहां क्या-क्या किया
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि विकास दुबे को गुरुवार सुबह उज्जैन मंदिर से अरेस्ट हुआ था। वह बुधवार शाम को अपने दोस्तों के साथ महाकाल की नगरी में एंटर हुआ था। जहां उसने नागझिरी क्षेत्र में रातभर आराम किया। फिर सुबह जल्दी उठकर सेविंग बनाई और नहाकर 7 बजे महाकाल मंदिर में दर्शन करने के लिए निकल गया था। रास्ते में उसने एक चाय की दुकान पर चाय पी और दो युवकों से मंदिर पहुंचने का रास्ता पूछा, वह अपने साथ एक काला बैग लेकर पहुंचा था।
करीब 8 बजे तक आरोपी विकास दुबे मंदिर परिसर में दाखिल हो गया था, जहां वह कुछ देर तक टहलता रहा और इसके बाद उसने खुद के फोटो भी खींचे। फिर उसने 15 मिनट बाद वीवीआई दर्शन के लिए 250 रुपए की रसीद कटवाई थी।
जब विकास दुबे बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद लौटकर आया तो बाहर गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोका लिया। वह गार्डों के साथ झूमा-झटकी भी करने लगा, इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने सूचना देकर पुलिस के अधिकारियों को बुलाया और उसकी पहचान करने के बाद उसको हिरासत में लिया गया।
विकास दुबे को उज्जैन पुलिस यहां के एक पुलिस ट्रेनिंग स्कूल लेकर गई, जहां उससे करीब 8 घंटे तक पूछताछ की गई। इसके बाद करीब 7 बजे यूपी पुलिस को सौंप दिया गया। जिसके बाद यूपी पुलिस उसको लेकर कानपुर के लिए रवाना हुई।
यह वह तस्वीर जब विकास दुबे को ले जाते वक्त पुलिस की गाड़ी कानपुर टोल नाके से 25 किलोमीटर दूर पलट गई।