- Home
- States
- Madhya Pradesh
- भयानक हादसा: पलभर में खत्म हो गया पूरा परिवार, खून से सनी पड़ी थीं बाप-बेटा और पत्नी-दामाद की लाशें
भयानक हादसा: पलभर में खत्म हो गया पूरा परिवार, खून से सनी पड़ी थीं बाप-बेटा और पत्नी-दामाद की लाशें
- FB
- TW
- Linkdin
पुलिस ने बताया कि कानपुर के रहने वाले अमरसिंह यादव अपने बेटे शैलेन्द्र एवं दामाद सुशील यादव और पत्नी के साथ इंदौर से कानपुर जा रहे थे। इसी दौरान लखनऊ जा रहे कल्याणगिरी आश्रम के महंत सौमेश्वर गिरी महाराज की कार सामने से आकर टकरा गई। जिसमें गिरी महाराज की भी मौत हो गई। वहीं महंत के साथी अनंत गिरी और उनके शिष्य अभिषेक व कैलाश घायल हो गए।
चश्मीदीदों ने बताया की यह हादसा बड़ा भयानक था, आमने सामने आ रहीं दोनों ही कारें की स्पीड बहुत ज्यादा थी। कंट्रोल करने के बाद भी वह आपस में टकरा गईं। टकराते ही दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठे लोग बुरी तरह से फंस गए। काफी मशक्कत करने के बाद शवों को कार की खिड़की तोड़कर निकाला गया।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती और उनकी टीम ने मौके पर पहुंच कर घायलों और मृतकों को अस्पताल पहुंचाया।
दोनों कारों की जबरदस्त टक्कर होते ही सड़क पर लंबा जाम गया और घायल लोगों को कार से निकलने की कोशिश करते रहे।