- Home
- States
- Madhya Pradesh
- MP में बड़ा हादसा: नदी में डूबीं एक परिवार की 5 बेटियां, पिता के सामने पापा चीखते हुए मासूमों की मौत
MP में बड़ा हादसा: नदी में डूबीं एक परिवार की 5 बेटियां, पिता के सामने पापा चीखते हुए मासूमों की मौत
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, सीहोर जिले के मूंडला गांव के पास पार्वती नदी बहती है। जहां मुबीन खा अपनी तीन बेटियों सानिया, कहकशां और मनतसा के साथ नहाने के लिए गए थे। उनके साथ भाई अंसार की दो बेटी भी गई हुईं थीं। वह रेलवे पुल के पास नहा रहे थे, इसी दौरान पानी का तेज बहाव आया और सभी बहने लगे। काफी देर तक लड़कियां अब्बू और चाचा चीखती रहीं, देखते ही देखते वह पांचों डूब गईं।
अपनी बेटियों और भतीजी को डूबता देख मुबीन खां ने छलांग लगा दी। किसी तरह वह दो बच्चियों को तो बाहर निकाल लाया, लेकिन अपनी ही बेटियों को नहीं बचा पाया। कुछ देर बाद तीन बच्चियों को दूर तक कुछ पता नहीं चला। हादसे की सूचना मिलते ही भोपाल होमगार्ड की टीम और सीहोर जिला पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से शाम पांच बजे तक तीनों लड़कियों को शव बरामद कर लिए गए।
पुलिस को पीड़ित पिता मुबीन ने बताया कि मैं नदी में उतरा तो पांचों कहने लगी पापा आप चलो हम आपके पीछे तैरकर आते हैं। लेकिन कुछ देर बाद ही वह चीखने लगीं पापा बचाओ-बचाओ हम डूब रहे हैं। जैसे तैसे मैंने दोनों भतीजी को पकड़कर बाहर लाया। लेकिन अपनी ही बेटी को नहीं बचा सका। इस बात का दुख मुझे जिंदगी भर रहेगा।
पुलिस के अधिकारी घटना के बाद पीड़ित परिवार से बातचीत करते हुए।