- Home
- States
- Madhya Pradesh
- ये कैसी पत्नी: कसाइयों से पति के करवा दिए 7 टुकड़े, एक आंसू भी नहीं आया, बोली-उसे मारना मेरी मजबूरी थी
ये कैसी पत्नी: कसाइयों से पति के करवा दिए 7 टुकड़े, एक आंसू भी नहीं आया, बोली-उसे मारना मेरी मजबूरी थी
इंदौर (मध्य प्रदेश). इंदौर जिले में 5 फरवरी को अपने पति को बेरहमी से मौत के घाट उतारने वाली बीबी से पूछताछ के दौरान पुलिस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। महिला को पुलिस ने एक सप्ताह पहले गिरफ्तार किया था। उस दौरान उसके घर से ही मृतक का धड़ जमीन खोदकर बरामद किया गया था। जबकि शरीर के बांकी के अंगों का कोई पता नहीं चल सका था, साथ ही इस सनसनीखेज क्राइम को अंजाम देने वाले दो आरोपी भी फरार थे। लेकिन पुलिस ने अब इनको भी पकड़ लिया है। पढ़िए महिला और उसके दो प्रेमियों ने जो कहानी बयां की है वह दिल दहला देने वाली है...

दरअसल, इस खौफनाक वारादात को सुनीता नाम की महिला 5 फरवरी को अंजाम दिया गया था। जिसने अपने पति और ट्रक चालक कृष्णा उर्फ बबलू की गला दबाकर हत्य करवा दी थी। जांच में सामने आया है कि इस काम में महिला के बेटे ने भी साथ दिया था। हत्या के बाद महिला ने दो कसाइयों को बुलाया, जिनके नाम रिजवान और भय्यू हैं, यह दोनों युवक महिला के प्रेमी भी बताए जा रहे हैं। जिनके साथ मिलकर उसने पति के शव के 7 टुकड़े कराए थे। टुकड़े करने के बाद आरोपियों ने धड़ को घर के पास दफनाया और हाथ-पैर जंगल में फेंक दिए थे।
बता दें कि इंदौर पुलिस ने अब इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले चारों आरपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला सुनिता उर्फ सोनू ने बताया की उसको पति के मारने का कोई अफसोस नहीं है। क्योंकि उसके मारने के अलावा उसके पास और कोई चारा नहीं था। साथ ही उसने यह भी कबूल किया है कि कसाई रिजवान कुरैशी और भय्यू कुरैशी से अवैध संबंध थे। जिनको उसे पति की लाश काटने के लिए बुलाया था।
वहीं आरोपी महिला के पकड़े जाने के तीन बाद गिरफ्तार हुए आरोपी कसाई रिजवान कुरैशी और भय्यू कुरैशी ने बताया कि उन्होंने सुनीता के कहने पर ही उसके पति के अंग काटे थे। धड़ तो हमने उसके घर में ही 6 फीट का गड्डा खोदकर गाड़ दिया था, जबकि शरीर के दूसरे अंग देव गुराड़िया के नजदीक जंगल में फेंक दिए। दोनों ने बताया कि लाश को काटने के बाद वे देवास भाग गए थे।
मामले की जांच कर रहे TI राजेन्द्र सोनी ने बताया कि आरोपियों के बताने के बाद पुलिस की एक टीम शरीर के दूसरे अंग बरामद करने के लिए देव गुराड़िया के जंगल में पहुंची। जहां से सर्चिंग में पुलिस को खून से सनी प्लास्टिक की थैली तो मिली है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में 25 फरवरी को उस वक्त खुलासा हुआ जब रोपी महिला के 19 साल के बेटे ने नशे में अपने दोस्तों के सामने मां की करतूतों को उगल दिया। उसने दारू पार्टी के दौरान अपने दोस्तों को बताया कि मेरी मम्मी ने पापा की हत्या कर बाथरूम में गाड़ दिया है। इसके बाद पुलिस ने सूचना मिलते ही गुरुवार को सुनीता नाम कि महिला को हिरासत में ले लिया।
बता दें कि आरोपी सुनीता ने 5 फरवरी को घर में दाल-बाटी बनाईं, इसके बाद दाल में नींद की गोलियां मिलाकर पति को खिला दीं। जब वह बेहोश हो गया तो उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने दोनों प्रेमी और कसाइयों को बुला लिया। पहले चारों मिलकर मृतक के टुकड़े किए, इसके बाद उसका धड़ 6 फीट खुदाई करके घर में गाड़ दिया। फिर हाथ-पैर और सिर काटकर बोरों में भर दिए। जिन्हें जंगल में फेंक दिया गया। महिला न बताया कि उसका पति मृतक बबलू नशे में आए दिन सुनीता के साथ मारपीट करता था। जिससे वह तंग आ चुकी थी।
पुलिस ने बताया की पड़ोसियों से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी सुनीता कुछ दिन पहले ही उमरीखेड़ा कांकड में रहने आई थी। इससे पहले वह गणेशधाम कॉलोनी में रहती थी। जब उसके घर पर खुदाई का काम भी चल रहा था तो पड़ोसियों ने पूछा क्या हो रहा तो उसने कहा कि बाथरूम बनवा रहे हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।