- Home
- States
- Madhya Pradesh
- नवरात्रि में देवी को खुश करने के लिए मां ने चढ़ा दी जवान के बेटे की बलि, सोते में काट दी गर्दन
नवरात्रि में देवी को खुश करने के लिए मां ने चढ़ा दी जवान के बेटे की बलि, सोते में काट दी गर्दन
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह हैरतअंगेज वारदात पन्ना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के कोहनी गांव में गुरुवार तड़के सामने आई। जहां 50 वर्षीय महिला सुनिया बाई लोधी ने अपने बेटे द्वारका लोधी की सोते में गर्दन काटकर हत्या कर दी। बता दें कि जिस वक्त महिला ने इस घटना को अंजाम दिया उस दौरान उसका पति भी बेटे के पास सो रहा था।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच कर रहे पन्ना कोतवाली थाना प्रभारी अरुण सोनी ने बताया कि गांववालों के मुताबिक, आरोपी महिला को पिछले दो साल से कुछ दैवीय प्रभाव होने का अहसास होता था। वह अक्सर कहती रहती थी कि देवी मां उससे बलि मांग रही हैं। जिसके चलते वह आए दिन कहती थी कि इसे मारना है..उसे मारना है। (प्रतीकात्मक फोटो)
पुलसि ने आरोपी महिला वारदात में उपयोग की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि महिला ने बेटे की हत्या करने के बाद पति को सोते में से जगाया और कहने लगी कि देखे मैंने देवी मां के कहे अनुसार बलि ले ली है। बेटे को मार दिया है, जाकर देखो वह मरा पड़ा है। (प्रतीकात्मक फोटो)
गांव के युवक राम भगत ने बताया कि सुनिया अक्सर शांत रहती थी, लेकिन जब भी बोलती तो खुद को देवी बताने लगती थी। कहती थी मुझे किसी की बलि देना है। नवरात्रि के दिनों में वह तंत्रमंत्र की पूजा करती थी। गांव के लोग उससे बात करन में डरती थे। (प्रतीकात्मक फोटो)