- Home
- States
- Madhya Pradesh
- जबलपुर में फटे बादल: बह गईं कारें-ढह गए मकान, सड़कों पर चली नाव..देखिए तबाही की डरावनी तस्वीरें
जबलपुर में फटे बादल: बह गईं कारें-ढह गए मकान, सड़कों पर चली नाव..देखिए तबाही की डरावनी तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
लोग सुकून की नींद सोए थे, कुछ देर बाद जब नींद खुली तो उनके चारों तरफ बस पानी ही पानी नजर आ रहा था। घरों में तीन से चार फुट तक पानी घुस गया। हालात ऐसे बन गए कि बच्चे-बुज़ुर्ग सहित परिवार के सभी सदस्यों को टेबल-कुर्सी पर चढ़कर रात गुजारनी पड़ी। लोगों का किचन और बेडरूम में रखा सामान तैर रहा था।
पानी भरने के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शहर के ज्यादातर इलाके जलमग्न हो गए, जिसके चलते जिला प्रशासन को राहत-बचाव के कामों में मशक्कत करनी पड़ी। नगर निगम समेत प्रशासनिक अमले को लगातार खबर भेजने के बाद भी सहायता के लिए कोई भी टीमें वहां नहीं पहुंचीं
जबलपुर में देर रात हुई बारिश के बाद सोमवार सुबह यह नजारे देखने को मिले। जहां तेज पानी के बहाव में लोगों की कारें बहकर नाले में आ गईं। जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने अधिकारियों की बैठक ली और बारिश से लोगों को हुए नुकसान की भरपाई करने के निर्देश दिए।
कई इलाकों में आलय यह था कि लोगों के घरो में घुटनों तक पानी भर गया। बिस्तर, कपड़े एवं बच्चों की कॉपी किताब सब गीली हो गईं। किचन में रखा राशन का सारा सामन बह गया और कुछ तैरते हुए सड़क पर आ गया।
तस्वीर में देख सकते हैं कि किस तरह बारिश ने तबाही मचाई कि लोगों की पार्किंग में खड़ी कारें बह गईं।
मूसलाधार बारिश से शहर के शिव नगर, मदन महल, गढ़ा सहित अन्य रिहायशी बस्ती में तो हाल और भी बुरा हो गया। सिर्फ चंद घंटों की बारिश में ये इलाके लबालब हो गए। पानी इतनी तेज रफ्तार से बरस रहा था कि थोड़ी ही देर में सड़कें और गलियां जलमग्न हो गईं।
तस्वीर में दिखाई दे रही यह महिला रातभर अपने घर में घुसे पानी को कभी बाल्टी तो कभी वाइपर से पानी को निकालती रही।
यह तस्वीर डिंडोरी जिला की है, जहां रविवार रात हुई मूसलाधार बारिश में कार बहकर नाले में आ गई।