- Home
- States
- Madhya Pradesh
- मध्य प्रदेश में चंद घंटे की भारी बारिश से घबराए लोग, गांव डूबे, बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सरकार अलर्ट
मध्य प्रदेश में चंद घंटे की भारी बारिश से घबराए लोग, गांव डूबे, बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सरकार अलर्ट
- FB
- TW
- Linkdin
पहली तस्वीर इंदौर की है। यहां चोइथराम इलाके में शुक्रवार रात एक युवक उफनाते नाले में फंस गया। करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद वो बाहर निकल सका। दूसरी तस्वीर भोपाल के भोजपुर रोड की है। यहां घुंसी नदी में बाढ़ आने से छान गांव डूब गया। रेस्क्यू टीम ने यहां से लोगों को सुरक्षित निकाला। इस बीच इस सीजन में पहली बार भदभदा के 5 गेट खोल दिए गए।
भोपाल में भोजपुर रोड स्थित छान गांव से लोगों को सुरक्षित निकालती रेस्क्यू टीम।
इस तरह उफनने लगी हैं नदियां।
भारी बारिश के चलते इस तरह उफनने लगे हैं झरने।
भोपाल में भारी बारिश के चलते घरों में ऐसे पानी भर गया। वहीं, सड़कों पर भी जाम लगा।
भारी बारिश से मध्य प्रदेश की नदियां उफान पर हैं।
मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
कई इलाकों में कमर-कमर तक पानी भर गया।
भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर होने से रास्ते बंद हो गए हैं।
लगातार बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है।
भोपाल का हबीबगंज अंडरब्रिज, यहां कमर-कमर तक पानी भरा रहा।
बंगाल की खाड़ी में मजबूत सिस्टम बनने से यह बारिश हो रही है।