- Home
- States
- Madhya Pradesh
- CM शिवराज को दिखाने के लिए अफसरों ने अपनाई फिल्म मुन्नाभाई वाली ट्रिक, जाते ही खुल गई सारी पोल..
CM शिवराज को दिखाने के लिए अफसरों ने अपनाई फिल्म मुन्नाभाई वाली ट्रिक, जाते ही खुल गई सारी पोल..
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, शुक्रवार देर रात सीएम शिवराज सिहं चौहान इंदौर के सुखलिया और झाबुआ टावर के पास रैन बसेरा में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के पहुंचे थे। जब नगर निगम के कर्मचारियों को यह बात पता चली तो उन्होंने मुख्यमंत्री की वाही-वाही लूटने के लिए वह कर दिया जो अक्सर फिल्मों में देखने को मिलता है। सभी कर्मचारी रैन बसेरा पहुंचे और फटाफट पूरी इमारत को एक होटल की तरह चमका दिया। इतना ही नहीं कुछ बुजुर्गों को बाहर से लाकर पलंग पर सुला दिया गया। बेड पर टेंट से लाकर बिस्तर लगा दिए गए। रैन बसेरा का स्टॉफ इंचार्ज तक डुप्लीकेट लेकर आ गए।
रैन बसेरा का जायजा लेने के बाद जैसे ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वहां से रवाना हुए तो निगम के कर्मचारियों ने वही किया जो पहले से होता है। सारी व्यवस्था हटा दी गई। इतना ही नहीं वह ड्यूटी की जगह घर जाकर आराम फरमाने लगे। इंचार्ज बबीता चौहान घर जाकर आराम करने लगी। रैन बसेरा से एक कर्मचारी मैडम को फोन लगाता रहा लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव ही नहीं किया। बाहर के गेट पर ताला लटक चुका था, गरीब लोग देर रात को ताला खुलावाने के लिए दरवाजे पर खड़े रहे, लेकिन किसी ने गेट नहीं खोला।
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह से लोग रैन बसेरा के बिस्तर पर बैठे हुए हैं। जो सीएम के दौरे के पहले लोगों को बाहर से लगाया गया था। जबकि पूरे मामले की जानकारी पहले से ही निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल थी।
सीएम के जाते ही रैन बसेरा पर ताला लगा दिया गया। लोग बाहर खड़े रहे, लेकिन गेट नहीं खुला।