- Home
- States
- Madhya Pradesh
- मास्क पहनकर पहुंची झूठी 'नर्स' और मां की गोद से नवजात बच्ची ली और चेकअप के बहाने गायब
मास्क पहनकर पहुंची झूठी 'नर्स' और मां की गोद से नवजात बच्ची ली और चेकअप के बहाने गायब
- FB
- TW
- Linkdin
बच्ची की नानी राजूबाई ने बताया कि रविवार शाम करीब 5 बजे वो बेटी और नवजात के साथ बैठी थीं, तभी एक महिला वहां पहुंची। वो नर्स के भेष में आई थी। उसने मास्क लगा रखा था। करीब 30 साल की महिला ने कहा कि बच्ची की धड़कन तेज चल रही है। उसे डॉक्टर को दिखाकर आना होगा। इसके बाद उसने बच्ची को अपनी गोद में लिया और राजूबाई को साथ में लेकर निकली। इसके बाद उसने राजूबाई को पर्ची बनवाने भेजा और फिर गायब हो गई। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...
संयोगितागंज पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया आरोपी तेजी से जाने के चक्कर में बच्ची सहित फिसलकर गिर पड़ी थी। हालांकि उसने तुरंत बच्ची को उठाया और अपनी एक्टिवा पर बैठकर गायब हो गई। आगे पढ़ें-इसी घटना के बारे में...
आरोपी इतनी शातिर थी कि किसी को शक नही हो, इसलिए उसने बाकी नवजातों को भी एक-एक करके चेक किया। आरोपी बच्ची को कमर से दुपट्टे से बांधकर एक्टिव चलाकर ले गई। (बच्ची की मां रानी और पिता लोकेश) आगे पढ़ें ऐसी ही एक अन्य घटना...
इंदौर, मध्य प्रदेश. महिला थाना पुलिस ने सितंबर में नवजात बच्चों को गायब करके उन्हें बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था। ईवा वेलफेयर सोसायटी के साथ संयुक्त कार्रवाई करके पुलिस ने 10 दिन की बच्ची को बेचने निकले एक कपल को पकड़ा था। ये बच्ची का सौदा 1.20 लाख रुपए में करना चाहते थे। दोनों आरोपी मेडिकल स्टाफ हैं। (पुलिसकर्मी स्वाती पाठक की गोद में बच्ची) आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...
एनजीओ ईवा वेलफेयर सोसायटी ने महिला थाना पुलिस को शिकायत की थी कि एक कपल नवजात को बेचने घूम रहा है। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और खरीददार बनकर आरोपियों को दबोच लिया था। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...
यह है आरोपी बबूल उर्फ तेजकरण पुत्र हेमराज ठक्कर। ये नंदा नगर में रहता है। आरोपी पेश से मेडिकल स्टाफ है। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...
यह है नंदा नगर की ही रहने वाली शिल्पा पत्नी मनीष तेलंग। यह भी मेडिकल स्टाफ से जुड़ी है।