- Home
- States
- Madhya Pradesh
- जुगाड़ की लिफ्ट बनी अरबपति फैमिली की मौत की वजह, पत्नी की आंखों के सामने खत्म हो गईं 6 जिंदगियां...
जुगाड़ की लिफ्ट बनी अरबपति फैमिली की मौत की वजह, पत्नी की आंखों के सामने खत्म हो गईं 6 जिंदगियां...
इंदौर. पाथ इंडिया के मालिक पुनीत अग्रवाल समेत परिवार के 6 लोगों की मौत के पीछ हुए हादसे में एफएसएल जांच में एक बड़ी चूक सामने आई है। रिपोर्ट में सामने आया है कि, जिस लिफ्ट के पलटने से यह दर्दनाक हादसा हुआ है वह कोई कंपनी की लिफ्ट नहीं थी। उसको लोकल पार्ट्स से तैयार करवाया गया था। बाजार से जुगाड़ के सामानों को लाकर हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म पर बनवाया गया था।
| Published : Jan 02 2020, 12:01 PM IST / Updated: Feb 05 2022, 03:23 PM IST
जुगाड़ की लिफ्ट बनी अरबपति फैमिली की मौत की वजह, पत्नी की आंखों के सामने खत्म हो गईं 6 जिंदगियां...
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
210
एफएसएल एक्सपर्ट डॉ. बीएल मंडलोई की टीम ने जब पूरी जांच की तो सामने आया कि यह लिफ्ट मटेरियल ढोने के लिए कुछ दिन पहले ही लगवाई गई थी। यह लोकल लोहे के दो चैनलों पर हाइड्रोलिक प्रेशर से चलती थी। लिफ्ट टावर पर चैनल की वेल्डिंग टूटने से 90 डिग्री पर पलट गई। जिसकी वजह से यह दर्दनाक हादसा हो गया।
310
दरअसल, मंगलवार की शाम पाथ इंडिया के डायरेक्टर पुनीत अग्रवाल अपने परिवार-रिश्तेदारों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने के लिए पातालपानी स्थित निजी फार्म हाउस में गए थे। जहां वह छह लोगों के साथ शाम 5.30 बजे बिल्डिंग में लगी लिफ्ट में उतरते समय 70 फीट ऊंचाई पर लिफ्ट पलट गई और पूरा परिवार मौत के मुंह में समा गया।
410
न्य ईयर के एक दिन पहले हुई मौत से पूरे महू शहर में मातम पसरा हुआ है। हर किसी की जुबान पर उनका नाम है। सब यही यह कह रहे हैं कि नया साल अग्रवाल फैमिली के लिए काल बनकर आया। बुधवार के दिन सुबह जैसे ही दादा पुनीत अग्रवाल और पोते नव की शवयात्रा एक साथ निकली तो हाजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। जिसने भी यह यात्रा देखी वह राम-राम कहते हुए यात्रा में पीछे चल दिया।
510
जब दादा पोते की शवयात्रा निकली तो व्यपारियों ने अपनी दुकानें बंद कर लीं। पुनीत अग्रवाल की मौत पूरा महू शहर सदमे में है। सभी दुकानदारों ने बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है। एक ही चिता पर दादा और पोते को एक साथ मुखाग्नि दी गई।
610
वहीं इस हादसे में मारे गए पुनीत अग्रवाल की बेटी पलक और दामाद पलकेश अग्रवाल की शवयात्रा इंदौर से निकली। साथ ही इंदौर में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
710
बता दें, पाथ इंडिया के मालिक पुनीत अग्रवाल देश के बड़े कांट्रेक्टरों में से एक थे। पाथ इंडिया ने देश के कई राज्यों में महत्वपूर्ण रोड प्रोजेक्ट्स पर काम किया है जिसमें नेशनल और स्टेट हाईवे शामिल हैं। 1996 में बनी पाथ इंडिया कंपनी मुख्य रूप से ब्रिज कंस्ट्रक्शन, हाईवे कंस्ट्रक्शन और टोल रोड बनाने और उसकी मेंटेनेंस का काम देखती है।
810
बता दें कि पातालपानी इलाके में अग्रवाल परिवार का फार्म हाउस मौजूद है, वहीं 70 फीट ऊंचा टावर बना है। सभी लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे, नजारा देखने के लिए लिफ्ट से टावर पर चढ़े थे।
910
अग्रवाल की पत्नी दुर्घटना के समय नीचे और बेटा निपुन टावर के ऊपर था, दोनों की आंखों के सामने वाकया हुआ। बहू साक्षी गर्भवती थीं, घर पर रुकी हुई थीं।
1010
बिजनेसमैन पुनीत अग्रवाल ने वर्ष 2018 में बाल दिवस के दिन 14 नवंबर को पोते नव के नाम से इंदौर के चिड़ियाघर में टाइगर के शावक को गोद लिया था।