- Home
- States
- Madhya Pradesh
- राजगढ़ तिरंगा यात्रा: नेताजी को थप्पड़ मारने से पहले ASI को पटवारी को चांटा मारकर आई थीं गुस्से वाली कलेक्टर मैडम
राजगढ़ तिरंगा यात्रा: नेताजी को थप्पड़ मारने से पहले ASI को पटवारी को चांटा मारकर आई थीं गुस्से वाली कलेक्टर मैडम
भोपाल, मध्य प्रदेश. 19 जनवरी को राजगढ़ जिले में CAA के समर्थन में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा को रोकने को लेकर हुए विवाद में एक भाजपा नेता को थप्पड़ मारने वालीं कलेक्टर निधि निवेदिता को लेकर एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। वे अकसर गुस्से में किसी को थी चांटा मार देती हैं। रैली के दिन ही सुबह उन्होंने एक ASI को पटवारी को भी थप्पड़ मारा था। ASI ने इसकी शिकायत एसपी से की थी। इसकी पुष्टि हुई है। राजगढ़ SP प्रदीप शर्मा ने मीडिया को बताया कि उन्हें 61 वर्षीय ASI नरेश शर्मा ने इसकी शिकायत की है। इसे लेकर वे संबंधित अधिकारी से चर्चा करेंगे।
15

ASI नरेश शर्मा ने शिकायत में कहा कि उनकी ड्यूटी महारैली के दौरान लगाई गई थी। वे ब्यावरा में वैष्णो देवी मंदिर के सामने गाड़ी में बैठकर कैमरे से रैली की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे। दोपहर करीब 1.30 बजे कलेक्टर वहां पहुंचीं। उन्होंने बेवजह गाड़ी से उन्हें उतारकर थप्पड़ मार दिया।
25
बताते हैं कि महारैली के दौरान ही ड्यूटी कर रहे पटवारी जितेंद्र को भी कलेक्टर निधि निवेदिता ने फटकारते हुए थप्पड़ मार दिया था। दरअसल, वे रैली को देखकर बौखला गई थीं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
35
कलेक्टर अपनी सफाई में तर्क दे रही हैं कि माहौल बिगड़ सकता था, इस कारण यह स्टेप उठाना पड़ा। हालांकि अब कलेक्टर की इस कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं।
45
उल्लेखनीय है कि 19 जनवरी को नागरिकता कानून(CAA) के समर्थक जब रैली निकाल रहे थे, तो कलेक्टर और SDM प्रिया वर्मा ने धारा 144 का हवाल देकर मारपीट शुरू कर दी थी।
55
इस घटना के बाद मप्र में राजनीति गर्मा गई है। भाजपा ने प्रदेशभर में कलेक्टर कार्यालयों को घेराव किया। वहीं इस मामले में पुलिस ने धारा 144 के बावजूद तिरंगा यात्रा निकालने को लेकर 150 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Latest Videos