बस मूड हुआ तो, क्लास में पहुंचकर चपरासी ने बच्चों को कूट डाला
मध्य प्रदेश के कटनी जिले के गाडरवारा में चपरासी की करतूत का एक शॉकिंग वीडियो वायरल हुआ है। इसमें चपरासी बेवजह छात्रों की धुनाई करते दिखाई दे रहा है।
12

कटनी. सख्त कानून के चलते आज जबकि टीचर भी अपने स्टूडेंट्स को पीटने से कतराते हैं, यहां एक चपरासी ने बच्चों को बेवजह कूट दिया। मामला बड़वारा गांव के सरकारी स्कूल का है। चपरासी शराब पीकर स्कूल पहुंचा था। घटना का वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने से सस्पेंड कर दिया है। बताया जाता है जब चपरासी बच्चों को पीट रहा था, तब हेडमास्टर और अतिथि टीचर वहां मौजूद थे। वे मजे ले रहे थे।
22
घटना 2 जुलाई की बताई जाती है। चपरासी का नाम जयप्रकाश मिश्रा है। बताते हैं कि उसने और बीईओ कार्यालय के एक चपरासी ने स्कूल कैम्पस में ही शराब पी। इसके बाद मिश्रा क्लासरूम में पहुंचा। वहां उसने स्कूल ड्रेस पहनकर न आने वाले स्टूडेंट्स को एक-एक करके बुलाया और पीटता गया। डीईओ बीबी दुबे ने बताया कि वीडियो आने के बाद जांच के लिए टीम भेजी गई थी। इसके बाद चपरासी के खिलाफ कार्रवाई की गई।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।
Latest Videos