- Home
- States
- Madhya Pradesh
- सीधी बस हादसा: लाशों के बीच इस बेटी की तारीफ, CM ने किया सैल्यूट..लोगों को डूबता देख लगा दी छलांग
सीधी बस हादसा: लाशों के बीच इस बेटी की तारीफ, CM ने किया सैल्यूट..लोगों को डूबता देख लगा दी छलांग
मध्य प्रदेश । सीधी में नहर में बस गिरने से अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बचाव कार्य अब समाप्त हो गया है। मरने वालों में 30 पुरुष, 20 महिलाएं और 1 बच्चे शामिल हैं। इस दौरान दिल को झकझोर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। बता दें कि लाशों के पास उनके परिजनों के करुण क्रुंदन से हर किसी की आंखें नम हो जा रही है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मृतकों के परिजनों को लेकर 2-2 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा पीएम रिलीफ फंड से किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतक के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपए की मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही गंभीर रूप से जख्मी लोगों को भी 50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।
- FB
- TW
- Linkdin
शिवरानी ने सुनाई ये कहानी
शिवरानी नाम की लड़की ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जब बस नहर में गिरी तब पास में ही थी। जैसे ही देखा कि बस नहर में गिरी है, वह जल्दी से नहर में कूदी और दो यात्रियों को बाहर निकाल लाई, जिससे दोनों की जान बच सकी।
सीएम ने कहा-प्रदेश को है बेटी पर गर्व
लड़की की इस बहादुरी पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उसकी तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''परहित सरिस धर्म नहिं भाई, बेटी शिवरानी के साहस को प्रणाम करता हूं। मैं बेटी को धन्यवाद देता हूं। पूरे प्रदेश को आप पर गर्व है।
हर कोई कर रहा तारीफ
घटना स्थल पर पहुंची बीजेपी सांसद रीति पाठक और बीजेपी विधायक शरतेंदु तिवारी ने भी शिवरानी से मिलकर उसके साहस की प्रशंसा की है। वहीं, हर कोई शिवरानी से मिलकर उसे बहादुरी के लिए शाबासी दी है।
तैरकर बाहर आया ड्राइवर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्राइवर खुद तैरकर बाहर आ गया। उसे हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने मृतकों की संख्या 45 हो गई है।
मरने वालों में 12 छात्र
मृतकों में 12 छात्र भी थे। ये सभी रेलवे की परीक्षा देने सतना जा रहे थे। हादसे की शिकार हुई बस सीधी से सतना जा रही थी। वहीं, हादसे के चार घंटे बाद क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया।