- Home
- States
- Madhya Pradesh
- बेटे की सड़क हादसे में हुई थी मौत,एक माह बाद ही ससुर ने विधवा बहू को मान लिया बेटी,ऐसे कर रहा दूसरी शादी
बेटे की सड़क हादसे में हुई थी मौत,एक माह बाद ही ससुर ने विधवा बहू को मान लिया बेटी,ऐसे कर रहा दूसरी शादी
- FB
- TW
- Linkdin
डिप्टी रेंजर पद से रिटायर्ड हुए रविशंकर सोनी बताते हैं कि उनके बेटे संजय की शादी 2008 में करेली की रहने वाली सरिता से की थी। जिनकी 11 और 9 वर्षीय दो बेटियां हैं। 25 सितंबर को बेटे संजय की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।
ससुर रविशंकर ने बहू के पिता और भाइयों से उसके लिए कोई लड़का ढूंढने को कहा और इसके बाद योग्य वर मिलने पर खुद भी जाकर देखा कि बहू जिस घर जाएगी वह घर उसके लिए योग्य है या नहीं। इसके बाद जबलपुर के पास पिपरिया निवासी राजेश सोनी के साथ उसकी शादी करने का फैसला लिया।
रविशंकर सोनी बताते हैं कि उनके बेटे की जो कार थी, वह बहू के नाम करा दी है। बेटे की मौत के बाद जो बीमा राशि 3 लाख 76 हजार रुपये मिले, वह भी बहू के नाम जमा करा दी है। जो उनके गहने-जेवर थे वह भी दे दिए हैं और दोनों बच्चियों के नाम से एफडी भी है।
(प्रतीकात्मक फोटो)
राजेश सोनी का जबलपुर में ट्रांसपोर्ट और रेस्टोरेंट का कारोबार है। जिनकी पत्नी का करीब तीन साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी और उसके कोई संतान नहीं है। उनके परिवार में दो भाई भी हैं। लेकिन, कोई बेटी नहीं है।
राजेश कहते हैं कि जब यह रिश्ता आया कि हमें इस बात कि खुशी हुई कि घर में दो बेटियां आएंगी। दूसरी हर कोई रवि शंकर सोनी के इस फैसले की तारीफ कर रहा है।
(प्रतीकात्मक फोटो)