- Home
- States
- Madhya Pradesh
- बाघिन की पॉपुलेरिटी पर भारी पड़ा खोखले पेड़ में छुपकर बैठा छुटकू लंगूर, PHOTO हुआ हिट
बाघिन की पॉपुलेरिटी पर भारी पड़ा खोखले पेड़ में छुपकर बैठा छुटकू लंगूर, PHOTO हुआ हिट
- FB
- TW
- Linkdin
निकॉन इंडिया के टेक्निकल हैंड अमन विल्सन अपने एक अभियान के तहत पिछले दिनों मप्र के सिवनी स्थित तूरिया में पेंच नेशनल पार्क में थे। यह उनका आखिरी दिन था। वे एक लंगड़ी बाघिन को ढूंढ़ रहे थे। जब उनकी जीप एक जगह पर पहुंची, तो वहां मौजूद दूसरे पर्यटकों ने बताया कि कुछ देर पहले ही लंगड़ी बाघिन वहां विचरण कर रही थी। यह सुनकर अमन निराश हो उठे। उन्हें लगा कि उनकी किस्मत खराब है। इसी बीच उनकी नजर उछलते-कूदते लंगूरों पर पड़ी। उनमें से यह एक खोखले पेड़ पर चढ़कर बैठ गया। उसने अपना सिर पेड़ के खोखले हिस्से में रख लिया। यह विल्सन के लिए एक परफेक्ट शॉट था। विल्सन ने कहा कि उन्हें यूं लगा, मानों खोखला हिस्सा लंगूर के सिर के लिए ही बना हो। यह तस्वीर जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, तो लोगों को खूब पसंद आई। यह तस्वीर 60 से ज्यादा पेजों पर रिपोस्ट की जा चुकी है। वन्य प्रेमियों ने इसे शानदार तस्वीर बताया है। आगे देखें अमन की खींची कुछ अन्य तस्वीरें...
बायें(LEFT) अमन विल्सन ने यह तस्वीर भी पेंच नेशनल पार्क में खींची। इसमें वन्य जीवों का गुस्सा दिखाया गया है।
यह तस्वीर जयपुर के झालाना के जंगल में खींची गई। नींद खराब होने पर कैसे फोटोग्राफर को घूरने लगा चीता।
यह तस्वीर भरतपुर बर्ड सेंचुरी में सुबह के वक्त खींची गई।
यह तस्वीर भरतपुर बर्ड सेंचुरी में शाम के वक्त खींच गई। इसमें बताया गया कि जब दिन ढलता है, तो वन्यजीवों को कैसा फील होता है।
यह तस्वीर राजस्थान के रणथंभौर में खींची गई। इसे टाइटल दिया गया है- द क्वीन (The Queen)
हिमालय की तलहटी में भूटान स्थित रॉयल मानस नेशनल पार्क में खींची गई इस तस्वीर को नाम दिया गया है-Popping Out। इसमें गिरगिट पेड़ के खोल से बाहर झांक रहा है।
यह तस्वीर जयपुर के झालाना के जंगल में खींची गई। इसे नाम दिया गया है-Beaming Eyes यानी चमकती आंखें।
यह तस्वीर मप्र के सिवनी के पेंच नेशनल पार्क में खींची गई है। इसे नाम दिया गया है-Tip Toeing। यानी पंजे के बल पर चलना या उड़ना।
यह तस्वीर जयपुर के झालाना के जंगल में खींची गई। इसे नाम दिया गया है-Hypnotic Blue Eyes यानी सम्मोहन पैदा करने वाली नीली आंखें।
यह तस्वीर भरतपुर बर्ड सेंचुरी में खींची गई। इसे नाम दिया गया है-Sambarscape. इसमें सांभर फोटोग्राफर को देखकर ठिठक गया है।
ये दोनों तस्वीरें भरतपुर की बर्ड सेंचुरी में खींची गईं।