- Home
- States
- Madhya Pradesh
- खुशियां मातम में बदलीं: शादी के दिन दूल्हे के भाई-भतीजी की दर्दनाक मौत,डरावना मंजर देख चीखने लगे लोग
खुशियां मातम में बदलीं: शादी के दिन दूल्हे के भाई-भतीजी की दर्दनाक मौत,डरावना मंजर देख चीखने लगे लोग
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह भीषण हादसा शनिवार रात इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर हुआ। कार में फंसे घायल लोगों को राहगीरों और सीआईएसएफ के जवानों ने गाड़ी का दरबाजा तोड़कर निकाला, जब कहीं जाकर वह बच पाए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अगर जरा सी देर हो जाती तो मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती थी
जानकारी के मुताबिक, इंदौर के रहने वाले याहया अंसारी अपने बेटे मुस्तकीम निकाह कराने के लिए अपने परिजनों के साथ बुरहानपुर जा रहे थे। इसी दौरान खाली ट्राले और बारातियों से भरी कार की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दूल्हे के भाई इरशाद और उनकी बेटी शिफा अंसारी (5) की मौत हो गई
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना वाली कार में दो महिलाएं, दो पुरुष और चार बच्चे सवार थे। वह बुरी तरह से जख्मी थे, अगर समय पर सीआईएसएफ के जवान वहां से नहीं गुजर रहे होते तो मृत लोगों की संख्या बढ़ सकती थी।
पुलिस ने कहा जवानों ने जिस तीव्रता से रेस्क्यू कर उनको अस्पताल पहुंचा देखने वाले राहगीर भी हैरान थे। हम उन जवानों को सैल्यूट करते हैं, जिनकी वजह से कई लोगों की जिंदगी बच गई।
यह तस्वीर एमपी के ललितपुर की है। जब शनिवार शाम बारात लेकर जा रहे पिकअप अचानक पटल गई। जिसमें दूल्हे के एक रिश्तेदार की मौके पर मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। वहीं दूल्हा-दुल्हन इस हादसे में बाल-बाल बचे हैं।