और चंद सेकंड में भरभराकर गिर गई 5 मंजिला बिल्डिंग, नीचे दब गए 80 लोग
रायगढ़, महाराष्ट्र. खराब मटेरियल और डिजाइन के चलते सोमवार शाम 5 बजे यहां गिरी 5 मंजिला इमारत में 80 लोग दब गए। हालांकि इनमें से ज्यादातर को एनडीआरएफ की टीम ने रातभर चले रेस्क्यू के बाद बाहर निकाल लिया। लेकिन कुछ फिर भी दबे रह गए। इस हादसे में कितने हताहत हुए हैं, इसका आकलन बाकी है। बता दें कि इस इमारत में 41 फ्लैट थे। यह इमारत 10 साल पहले तालाब किनारे बनाई गई थी। हादसे की जानकारी लगते ही कलेक्टर निधि चौधरी मौके पर पहुंच गई थी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हादसे पर चिंता जताते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। कलेक्टर ने बताया कि इमारत की ऊपरी तीन मंजिल गिर गई थीं। रायगढ़ जिला कलेक्टर निधि चौधरी के अनुसार हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। इनमें 4 पुरुष और 5 महिलाएं हैं। इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें बिल्डर भी शामिल है। देखें कुछ तस्वीरें...

यह बिल्डिंग रायगढ़ के कजलपुरा इलाके में है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी रेस्क्यू पर बराबर नजर बनाए रहे।
मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित निकालने युद्धस्तर पर रेस्क्यू हो रहा है।
रेस्क्यू टीम के केबल के सहारे कैमरे के जरिये मलबे के अंदर फंसे लोगों को तलाश रही है
घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे और अदिति तटकरे घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है।
राहत और बचाव के लिए घटनस्थल पर पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौजूद हैं।
मलबे में दबे घायलों को निकालकर महाड के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
इमारत गिरने की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है, लेकिन इसे खराब मटेरियल और डिजाइन के रूप में देखा जा रहा है।
रेस्क्यू के दौरान कैमरे के जरिये मलबे के अंदर फंसे लोगों को निकालने की कोशिश करती टीम।
इस तरह जमींदोज हो गई यह पांच मंजिल इमारत।
हादसे के कुछ समय बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया था।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।