- Home
- States
- Maharastra
- Arthur Road Jail से लेकर मन्नत तकः आर्यन खान के लिए सड़कों पर आया हुजूम, देखें लाइव 20 तस्वीरें
Arthur Road Jail से लेकर मन्नत तकः आर्यन खान के लिए सड़कों पर आया हुजूम, देखें लाइव 20 तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
आर्यन खान सेंट्रल जेल से बाहर निकले और पिता शाहरुख खान की कार में जाकर बैठ गए। आर्यन को क्रूज ड्रग्स मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay Highcourt) ने 28 अक्टूबर को जमानत दे दी थी।
हालांकि, अनुमान था कि आर्यन 29 अक्टूबर को रिहा हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। क्योंकि कानूनी टीम समय पर कागजी कार्रवाई पूरी नहीं कर पाई थी। इसी का नतीजा है कि शनिवार को आर्यन रिहा होकर घर आ पाए हैं।
शाहरुख खान और गौरी खान के लाडले आर्यन खान को 28 दिन बाद रिहाई मिली है। शुक्रवार को पेपर वर्क में देरी के कारण रिहाई टल गई थी।
इससे पहले बॉडीगार्ड रवि जेल के अंदर आर्यन का हैंडओवर लेने के लिए गए थे। वहां कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद बाहर निकल आए।
आर्यन के रिलीज का ऑर्डर शनिवार सुबह ही जेल पहुंचा था, जिसके बाद रिहाई की प्रक्रिया तेजी से शुरू कर दी गई थी। शनिवार सुबह से ही आर्थर रोड जेल के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।
शाहरुख के फैन्स भी बड़ी संख्या में आर्थर रोड जेल के बाहर जमा हो गए थे। जेल से रिहा होने के बाद गाड़ियों का काफिला आर्यन खान को लेकर 14 किमी दूर सीधे शाहरुख खान के घर मन्नत के लिए निकला।
अरबाज मर्चेंट के पिता असलम मर्चेंट भी जेल पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि बेटे की शाम तक रिहाई होगी। एनसीबी ने अरबाज के कब्जे से ड्रग्स बरामद की थी। अरबाज के पिता ने बताया था कि बेटे का 7 किलो वजन कम हो गया है।
उधर 'मन्नत' में जश्न का माहौल है। आर्यन के जोरदार स्वागत के लिए 'मन्नत' को लाइटों और दीयों से पूरी तरह जगमग कर दिया गया।
मन्नत के बाहर लोग बैंड बजा रहे थे। लोग खुशी का इजहार कर रहे थे। एक बाबा ने यहां हनुमान चालीसा का पाढ़ किया और आर्यन की रिहाई पर खुशी जताई। बाबा का कहना था कि शाहरुख का बेटा घर आ गया, इसकी बहुत खुशी है।
बताया जाता है कि आर्यन खान की रिहाई से पहले शुक्रवार को आर्थर रोड जेल के बाहर खड़ी तमाशबीनों की भीड़ में करीब 10 लोगों के फोन जेबकतरों ने पार कर लिए हैं।
आर्यन खान की रिहाई और एक झलक देखने के लिए 2 दिनों तक आर्थर रोड जेल के बाहर काफी लोग इकट्ठे रहे। हालांकि यह तमाशा देखना कुछ लोगों को महंगा पड़ गया है।
इस संबंध में में लाइव लॉ इंडिया के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया है। इसमें बताया गया है कि शुक्रवार को आर्थर रोड जेल के बाहर से करीब 10 फोन चोरी कर लिए गए हैं।
बता दें कि आर्यन खान को ड्रग्स मामले में जमानत मिलने के बाद खान परिवार से लेकर पूरा बॉलीवुड भी काफी खुश है। बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए खुशी जाहिर की है।
इधर, शाहरुख खान के फैंस भी आर्यन की रिहाई से खुश हैं और उनकी एक झलक पाने की उम्मीद में बांद्रा स्थित शाहरुख खान के सीफेसिंग बंगले ‘मन्नत’ के बाहर जमा हो गए हैं। आर्यन जेल से रिहा होकर घर पहुंच रहे हैं।
आर्यन खान के सर्पोट में फैंस शुक्रवार रात से अपने फेवरिट स्टार को सपोर्ट देने पहुंच गए थे। आर्यन को जमानत मिलने के बाद शाहरुख का पूरा परिवार खुश है और स्वागत करने की तैयारी में जुट गया है।
आर्यन के आने की खुशी में ‘मन्नत’ (Shah Rukh Khan) को लड़ियों और लाइटों से सजाया गया है। शाहरुख खान के बंगले के बाहर मौजूद एक फैन ने बताया कि लड़ियों और लाइट्स से भरा टेम्पो मन्नत में गया और शाम को कुछ लोग मन्नत के टेरैस पर लड़ियां लगाते हुए दिखाई दिए।
मन्नत में आर्यन खान का स्वागत बहुत ही भव्य तरीके से किए जाने की तैयारी है। ऐसे में आर्यन के चेहरे पर स्माइल लाने के लिए और उन्हें खुश करने के लिए शाहरुख खान और गौनी ने पूरी तैयारी कर ली है।
पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की। आसपास के एरिया में भीड़ को रोकने के लिए बैरिकेड्स भी लगाए गए हैं। मन्नत के बंगले के बाहर भीड़ के चलते पानी की बोतलें और समोसे बेचने वाले हॉकरों की कमाई हो रही है।
शुक्रवार देर शाम शाहरुख के सबसे ऊपरी हिस्से पर लड़ियों की जगमगाहट देखी गई। शाहरुख खान के फैंस और सपोर्टर पिछले दो दिन से उनके बंगले के बाहर खड़े हैं और आर्यन की झलक देखने को बेताब हैं।
मन्नत के बाहर मौजूद लोग शाहरुख के समर्थन वाले बैनर के साथ खड़े देखे जा रहे हैं। उनमें से एक ने कहा- आज 27वां दिन है कि मैं और मेरे दोस्त यहां आए हैं। हम शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं। मैं बांद्रा ईस्ट में पला-बढ़ा हूं। मैं इस जगह के साथ एक खास बॉन्डिंग महसूस करता हूं।