Exclusive : किसे पता है फिल्म उरी का यह हीरो बचपन में ऐसा भी करता था
मुंबई. बॉलीवुड की 'कौशल फैमिली' के 'कला-कौशल' से सब वाकिफ हैं। वर्ष, 2015 में आई मसान से चर्चाओं में आए विक्की कौशल ने अपनी छोटी-सी जर्नी में बड़ा सफर तय कर लिया है। रमन राघव 2.0 (2016) में विक्की के काम को सराहा गया। वहीं, राजी(2018) और फिर उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक(2019) इन दो फिल्मों ने विक्की की लोकप्रियता में 'दो दूनी चार' स्टार लगा दिए। विक्की इन दिनों उधम सिंह की बायोपिक को लेकर सुर्खियों में हैं।वैसे, कोई कितना भी बड़ा स्टार बन जाए, मां-बाप के लिए वो हमेशा छोटा-प्यारा बच्चा ही रहता है। विक्की कौशल के बारे में उनके पिता शाम कौशल भी यही सोचते हैं। इस 'बाल दिवस' पर पिता-पुत्र काम के सिलसिले में एक-दूसरे से दूर हैं। दरअसल, शाम कौशल एक फिल्म की लोकेशन देखने थाइलैंड में हैं। जबकि विक्की मुंबई में उधम सिंह की बायोपिक की शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि शाम कौशल बताते हैं कि कल यानी बाल दिवस के एक दिन पहले हमारी फोन पर बात हुई थी। 'बाल दिवस' के मौके पर asianetnews हिंदी ने जाने विक्की के बचपन से जुड़े कुछ किस्से..
- FB
- TW
- Linkdin