- Home
- States
- Maharastra
- इतना सारा पैसा कि पुलिस के गिनते-गिनते हाथ दु:ख गए, ऊपर लिखा था एक अजीब बैंक का नाम
इतना सारा पैसा कि पुलिस के गिनते-गिनते हाथ दु:ख गए, ऊपर लिखा था एक अजीब बैंक का नाम
| Published : Jun 11 2020, 04:54 PM IST / Updated: Jun 11 2020, 04:57 PM IST
इतना सारा पैसा कि पुलिस के गिनते-गिनते हाथ दु:ख गए, ऊपर लिखा था एक अजीब बैंक का नाम
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
पुणे के डीसीपी क्राइम ब्रांच बच्चन सिंह ने बताया कि उन्हें आर्मी इंटेलिजेंस से फेक करेंसी के बारे में सूचना मिली थी।
25
क्राइम ब्रांच ने बड़ी होशियारी से दबिश देकर के विमाननगर इलाके के एक फ्लैट से 6 लोगों को गिरफ्तार किया। सेना का जवान इस गैंग का मास्टरमाइंड है।
35
डीसीपी के अनुसार जब्त फेक करेंसी में भारतीयों रुपए का मूल्य 43.4 करोड़ रुपए और अमेरिकी डॉलर का मूल्य 4.2 करोड़ रुपए है।
45
पकड़े गए आरोपी-शेख अलीम (36), सुनील सारडा (40), अब्दुल गनी (43), अब्दुलगानी खान (18), रितेश रत्नाकर (34) और तुफेल अहमद (28) हैं। इसमें से शेख अलीम खान खड़की में बॉम्बे सैपर्स बटालियन में नायक के पद पर कार्यरत है।
55
रैकेट के लिंक का पता किया जा रहा है। नोटों के साथ एक बंदूक भी मिली।