- Home
- States
- Maharastra
- इन 10 वजह से BMC ने तोड़ा कंगना का मुंबई वाला ऑफिस, ऐसे चढ़ा दी 48 करोड़ के दफ्तर पर क्रेन और JCB
इन 10 वजह से BMC ने तोड़ा कंगना का मुंबई वाला ऑफिस, ऐसे चढ़ा दी 48 करोड़ के दफ्तर पर क्रेन और JCB
- FB
- TW
- Linkdin
बीएमसी अफसरों ने कंगना के दफ्तर का मंगलवार को मुआयना किया था जिसमें उन्होने पाया कि एक्ट्रेस ने एक नहीं बल्कि कई अवैध निर्माण किए हैं। जिसक चलते यह कार्रवाई की जाएगी। जैसे...
1. कंगना ने अपने ऑफिस में सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर पर बने टॉयलेट को ऑफिस का केबिन बना दिया।
2. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने कागजों में जिसको स्टोर रूम बताया था वहां पर उनका किचन बना है।
3. वहीं स्टोर रूम में सीढ़ियों के पास और पार्किंग एरिया में बिना बताए नए टॉयलेट बनाए गए।
4. ग्राउंड फ्लोर पर पैन्ट्री बनाने का काम जारी था।
5. पहली मंजिल पर लिविंग रूम में लकड़ी का पार्टीशन कर रूम/केबिन बनाया जा रहा था।
6. पहली मंजिल पर जहां भगवान का मंदिर था उस एरिया को कमरे में पार्टीशन कर मीटिंग रूम बनाया गया।
7. बिना परमिशन के फर्स्ट फ्लोर पर खुले चौक में टॉयलेट बना दिए गए।
8. दूसरी मंजिल पर सीढ़ियों की स्थिति बदली गई। पहले जो बनाई गईं थी उनको तोड़कर दूसरा निर्माण किया गया।
9. फर्स्ट फ्लोर पर सामने की तरफ हॉरिजॉन्टल तरीके से 2.बाय 6.का स्लैब बढ़ाया गया।
10. दूसरी मंजिल पर जहां दीवार थी उसको हटाकर बिना अनुमति के बालकनी में तब्दील कर दिया गया।
बता दें कि कंगना ने बांद्रा के पाली हिल में बने अपने इस ऑफिस को 48 करोड़ रुपए खर्च कर बनवाया है। यहां पर उनका प्रोडक्शन हाउस का ऑफिस है। जिसका नाम उन्होंने साल 2019 में आई अपनी ही फिल्म 'मणिकर्णिका' के नाम से 'मणिकर्णिका फिल्म्स' रखा है। कंगना ने ट्वीट कर कहा था मैंने 15 साल पहले एक सपना देखा था कि एक्टिंग के बाद जब वे प्रोड्यूसर बनेंगी तो उनका एक खुद का एक ऑफिस हो और 15 साल की मेहनत के बाद एक शानदार ऑफिस की मालिक भी बन गईं। लेकिन बीएमसी ने महाराष्ट्र सरकार के दवाब में आकर उसको तोड़ने के लिए पहुंच गई।
बता दें कि कंगना के इस प्रॉडक्शन हाउस को यूरोपियन स्टाइल वाला लुक दिया गया है। इसका डिजाइन एक्ट्रेस ने डिजाइर शबनम गुप्ता से करवाया था। उन्होंन अपने इस स्टूडियो में कस्टमाइज्ड और हैंडमेड फर्नीचर का लगाया हुआ है।
जिस वक्त बीएमसी कंगना के दफ्तर को तोड़ने के लिए गई थी, तो बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई।
बीएमसी के अधिकारियों ने कहा कि नोटिस मिलने के बाद भी कंगना ने काम जारी रखा, इसलिए तत्काल कार्रवाई की जा रही है। वहीं कंगना ने जवाब देते हुए कहा महाराष्ट्र सरकार और उसके गुंडे मेरी प्रॉपर्टी पर अवैध कार्रवाई कर रहे हैं।
बुधवार सुबह जैसे ही बीएमसी कंगना का यह ऑफिस तोड़ने के लिए पहुंचे तो वहां मीडिया का जमावड़ा लग गया।