- Home
- States
- Maharastra
- अपने गांव के लिए बड़े सपने देखे थे इस शहीद ने...प्रमोशन मिलने के कुछ दिन बाद देश पर कुर्बान हुआ जाबांज
अपने गांव के लिए बड़े सपने देखे थे इस शहीद ने...प्रमोशन मिलने के कुछ दिन बाद देश पर कुर्बान हुआ जाबांज
| Published : Jun 25 2020, 12:06 PM IST
अपने गांव के लिए बड़े सपने देखे थे इस शहीद ने...प्रमोशन मिलने के कुछ दिन बाद देश पर कुर्बान हुआ जाबांज
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
शहीद जवान सुनील काले का पार्थिव शरीर मंगलवार देर रात सोलापुर की बार्शी तहसील के तहत आने वाले उनके पैतृक गांव पान गांव लाया गया था। बुधवार को उनका अंतिम स्कार किया गया। काले कुछ महीने पहले से ही जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है।
25
शहीद काले पिछले 20 साल से CRPF में थे। कुछ समय पहले ही उन्हें हेड कांस्टेबल के पद पर प्रमोशन मिला था। वे जनवरी में अपने गांव आए थे। इस महीने फिर छुट्टी लेकर गांव आने वाले थे।
35
सुनील अपने गांव के विकास के बारे में बहुत सोचते थे। उन्होंने गांव के लोगों को शिक्षित करने का एक रोडमैप तैयार किया था।
45
शहीद ने दो दिन पहले ही अपने भाई से बात की थी। उन्होंने कहा था कि वे जैसे ही गांव पहुंचेंगे, कुछ योजनाओं पर काम शुरू करेंगे।
55
शहीद को अंतिम सलामी देने पूरा गांव उमड़ पड़ा था।