- Home
- States
- Maharastra
- जानिए अमृता की शादी से पहले की लाइफ, कौन सी अदा पर देवेंद्र फडणवीस दे बैठे थे दिल
जानिए अमृता की शादी से पहले की लाइफ, कौन सी अदा पर देवेंद्र फडणवीस दे बैठे थे दिल
मुंबई(Maharashtra). महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फड़णवीस की पत्नी अमृता फड़णवीस इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है। अमृता फड़णवीस को पहले से मिली X कैटेगरी की सुरक्षा को अपग्रेड कर Y+ कैटेगरी कर दी गई है। साथ ही उन्हें एक एस्कोर्ट भी दी गई है ताकि उन्हें कहीं भी आने-जाने की स्थिति में यातायात संबंधी सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया जा सके। गृह विभाग के इस फैसले पर अमृता ने ट्वीट कर धन्यवाद देते हुए इस सुरक्षा को हटाने की रिक्वेस्ट की है। उनका कहना है कि वह आम आदमी की तरह ही जीवन जीना चाहती हैं। अमृता और पूर्व सीएम देवेंद्र फड़णवीस की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है, हम आपको अमृता की शादी से पहले की लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
अमृता फडणवीस ने ट्वीट कर कहा कि "मैं मुंबई के आम नागरिक की तरह रहना चाहती हूं। मैं नम्रतापूर्वक मुंबई पुलिस से अपील करती हूं कि मुझे ट्रैफिक क्लीयरेंस पायलट वाहन न दें। मुंबई में ट्रैफिक के हालात निराशाजनक हैं, लेकिन मुझे यकीन है कि एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस द्वारा इन्फ्रांस्ट्रक्चर और और विकास परियोजनाओं के साथ हमें जल्द ही राहत मिलेगी।''
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम व गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस की अमृता से मिलने से लेकर दोस्ती और शादी तक की कहानी बड़ी ही दिलचस्प है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी बिल्कुल बॉलीवु़ड की एक्ट्रेस काजोल जैसी लगती हैं। उन्हें पहली नजर में ही देख कर उन्होंने अमृता से शादी करने का मन बना लिया था।
देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता नागपुर की मशहूर डॉक्टर चारु रानाडे और नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. शरद रानाडे की बेटी हैं। अमृता ने नागपुर के जीएस कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रैजुएशन किया है। इसके बाद आगे की पढ़ाई उन्होंने सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, पुणे से की। यहां से अमृता ने एमबीए की डिग्री ली।
अमृता फडणवीस पिछले 17 सालों से बैंक में अपनी सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने एक बैंक में एक्जीक्यूटिव कैशियर के तौर पर काम शुरू किया था। अब वो इस बैंक में वाइस प्रेसिडेंट (ट्रांजेक्शन बैंकिंग डिपार्टमेंट) हैं।
अमृता फडणवीस ने 6 साल की उम्र में क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग ली थी। वो कई सोशल इवेंट्स के अलावा कमर्शियल और फिल्मों में भी गा चुकी हैं। बतौर प्लेबैक सिंगर अमृता फडणवीस ने करियर की शुरुआत 2016 में आई फिल्म जय गंगाजल से की थी। इस मूवी में उन्होंने 'सब धन माटी' गाना गाया था।
2017 में अमृता फडणवीस ने मुंबई में एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए एक इवेंट आयोजित किया था। इसके बाद वह पूरे देश में काफी लोकप्रिय हुई थीं। इस इवेंट में उस समय के मुख्यमंत्री और अमृता के पति देवेन्द्र फडणवीस भी मौजूद थे।
करीबी मित्रों के मुताबिक दोनों की मुलाकात उनके घर पर हुई थी। दोनों ने एक घंटे की चर्चा के बाद शादी का फैसला लिया था। यह भी मशहूर है कि देवेंद्र को एक्ट्रेस काजोल बेहद पसंद हैं। पहली मुलाक़ात में डिप्टी सीएम ने कहा था, तुम काजोल जैसी दिखती हो और फिर देवेंद्र ने शादी के लिए प्रपोज कर दिया। 2005 में दोनों की शादी हुई। उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम देविजा है।
अमृता फडणवीस को महिला उत्कृष्टता पुरस्कार 2017 से नवाज़ गया। 2017 में वुमन अवॉर्डस में द वूमन ऑफ सब्सटेंस अवॉर्ड भी मिला। बैंकिग और वित्त के क्षेत्र में सूर्य दत्त राष्ट्रीय अवॉर्ड मिला। 2015 में समाज में महिला कि गरिमा और समानता कि सेवा के लिए आर्मी से भी सम्मानित किया गया।