- Home
- States
- Maharastra
- नया साल लेकर आया मौत: BF ने जश्न में कर दी गर्लफ्रेंड की हत्या, सहेली के साथ बना रहा था रिलेश्न
नया साल लेकर आया मौत: BF ने जश्न में कर दी गर्लफ्रेंड की हत्या, सहेली के साथ बना रहा था रिलेश्न
मुंबई, मायानगरी मुंबई में न्यू ईयर पार्टी के जश्न के दौरान एक दिन दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जिसका सच को सुनकर हर कोई हैरान है। जहां एक ब्यॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी। यह पूरा मामला लव ट्राएंगल का है। इस घटना में पुलिस ने मृतका के प्रेमी के साथ उसकी सहेली को भी गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

दरअसल, गुरुवार देर रात मुंबई के खार पश्चिम की भगवती हाइट्स की छत पर पार्टी रखी थी। जिसमें 19 साल की जान्हवी कुकरेजा न्यू ईयर पार्टी में पहुंची थी, जहां उसने अपने ब्यॉयफ्रेंड जोगधंकर को बिल्डिंग की छत पर पानी की टंकी के पास सहेली दीया पडंकर के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। जब दोनों को आपस में संबंध बनाते पकड़ा तो जान्हवी गुस्से में गई और बहस करने लगी। दोनों आरोपियों ने मामला छिपाने के लिए जान्हवी को आठवीं मंजिल से फेंक कर मार डाला। (जान्हवी (बाएं) अपनी मां के साथ)
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। वही पार्टी में मौजूद जान्हवी के अन्य दोस्तों से पूछताछ चल रही है। जांच में सामने आया है कि छत से फेंकने से पहले दोनों ने जान्हवी की बुरी तरह पिटाई की थी। वह चीखी भी, लेकिन नए साल के आगाज में बज रहे डीजे के चलते उनके झगड़े में किसी को आवाज नहीं आई। (आरोपी जोगधंकर)
बताया जा रहा है कि जाह्नवी ने पार्टी में जाने से पहले अपने पिता का जन्मदिन मनाया था। बर्थडे सेलेब्रेशन में आरोपी ब्यॉयफ्रेंड जोगधंकर भी आया हुआ था, जहां उसकी सहेली दिया उसके साथ नजर आ रही थी। इसके बाद दीया ने जाह्नवी को न्यू ईयर पार्टी में जाने के लिए तैयार किया और कहा तुम आ जाना में जा रही हूं।
खार पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर गजानन काबुले ने बताया कि खार पश्चिम की भगवती हाइट्स की छत पर पार्टी रखी थी। जिसमें जान्हवी के कई दोस्त इकट्ठा हुए थे। इसी पार्टी के दौरान जान्हवी और उसके ब्यॉयफ्रेंड की बीच लड़ाई हुई। जिसके बाद गुस्से में जान्हवी छत से नीचे उतरने लगी इसी बीच आरोपी जोगधंकर ने अपनी दोस्त दीया पडंकर के साथ मिलकर उसे नीचे फेंक दिया।
तस्वीर में दिखाई दे रही इसी बिल्डिंग के नीचे जान्हवी का शव खून से लथपथ मिली। हालांकि पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि जान्हवी के साथ इतनी बर्बरता से मारपीट की गई कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।