- Home
- States
- Maharastra
- महाराष्ट्र के Hospital में आग का तांडव: क्यों नहीं लगता ब्रेक..जानिए इस साल कहां-कहां लगी और कितनी हुईं मौत
महाराष्ट्र के Hospital में आग का तांडव: क्यों नहीं लगता ब्रेक..जानिए इस साल कहां-कहां लगी और कितनी हुईं मौत
- FB
- TW
- Linkdin
आग का पहला मामला: बता दें कि प्रशासन के तमाम प्रयास के बाद भी महाराष्ट्र के किसी ना किसी अस्पताल में आग लगने की खबर हमें पढ़ने, सुनने और देखने को मिलती है। इससे पहले इसी साल अप्रैल माह में मुंबई के विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में भीषण आग लगी थी। जिसमें 13 लोगों की मौत हुई थी। यह आग हॉस्पिटल के आईसीयू के एयर कंडिशनर में ब्लास्ट के बाद लगी थी।
आग का दूसरा मामला: वहीं साल के शुरूआत जनवरी 2021 में ही भंडारा के एक सरकारी अस्पताल में आग लगी थी। यह आग बच्चों के न्यूबोर्न केयर यूनिट में लगी थी। जिसके चलते 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई थी।
आग का तीसरा मामला: अग्निकांड की यह घटना इसी साल मार्च के महीने का है। जहां 26 मार्च को मुंबई के भांडुप इलाके में एक मॉल की तीसरी मंजिल पर बने कोविड हॉस्पिटल में आधी रात को आग लगी थी। इस हादसे में करीब 10 लोगों की मौत हुई थी।
आग का चौथा मामला: यह घटना 21 अप्रैल को नासिक के सरकारी अस्पताल में घटी थी। इस दौरान अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से सप्लाई 30 मिनट रुकी रही थी। जिसके चलते भर्ती 24 मरीजों की मौत हो गई थी।
वहीं इसी साल महाराष्ट्र से बाहर गुजरात के भरूच में बने एक कोविड अस्पताल में भी भीषण आग लगी थी। जिसमें 18 लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई थी। जान गंवाने वालों में 16 मरीज और 2 नर्स शामिल थीं। यह हादसा देर रात को हुआ था।