- Home
- States
- Maharastra
- मैं जिंदगी से खुश नहीं हूं, यह लिखकर लेडी डॉक्टर ने पूरी फैमिली को दिया जहर का इंजेक्शन, फिर कर लिया सुसाइड
मैं जिंदगी से खुश नहीं हूं, यह लिखकर लेडी डॉक्टर ने पूरी फैमिली को दिया जहर का इंजेक्शन, फिर कर लिया सुसाइड
नागपुर, महाराष्ट्र्र. अपनी जिंदगी से नाखुश एक लेडी डॉक्टर ने अपने दो मासूम बच्चों और पति की हत्या के बाद सुसाइड कर लिया। घटना मंगलवार की है, जो बुधवार को मीडिया की चर्चाओं में आई। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें लेडी डॉक्टर ने जिंदगी से खुश नहीं होने की बात कही है। बच्चों की उम्र 11 और 8 साल थी। मृतका का पति कॉलेज में लेक्चरर था। लिहाजा आर्थिक तंगी जैसा कुछ भी नजर नहीं आया। पुलिस के अनुसार 41 वर्षीय डॉ. सुषमा राणे ने अपने पति धीरज(42) और दोनों बच्चों को इंजेक्शन में कोई दवा भरकर लगाई थी। धीरज और बच्चों के शव बेडरूम में बिस्तर पर पड़े मिले। वहीं, डॉक्टर की लाश छत के पंखे से लटकी मिली। पढ़िए पूरी खबर...

धीरज राणे नागपुर के रायसोनी कॉलेज में लेक्चरर थे। घटना के एक दिन पहले भी धीरज कॉलेज गए थे। वहीं, सुषमा राणे नागपुर के ही अवंती हॉस्पिटल में कार्यरत थीं। उनकी दो बेटियां थीं। एक 11 साल और दूसरी 8 साल की।
पुलिस को घटना स्थल पर सामान बिखरा मिला। वहीं, इंजेक्शन की खाली बोतल भी मिली है। इन लोगों के साथ उनकी बुआ भी साथ रहती थीं। लेकिन घटना के वक्त वे घर से बाहर गई थीं। दोपहर 12 बजे उनकी मोबाइल पर आपस में बातचीत भी हुई थी। लिहाजा घटना का समय दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास बताया जाता है।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि लेडी डॉक्टर ने पति और बच्चों को बेहोश करने के लिए खाने में कुछ दवा मिलाकर दी थी। अजब वे बेहोश हुए, तो इंजेक्शन से भी कुछ दवा दी।
घटना का पता 60 वर्षीय बुआ के घर लौटने के बाद चला। जब काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बावजूद किसी ने कुंडी नहीं खोली। इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया।
बताते हैं कि परिवार बेहद खुशमिजाज था। फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि लेडी डॉक्टर ने ऐसा कदम उठाया? पुलिस के लिए यह हत्याकांड एक पहेली बन गया है।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।