- Home
- States
- Maharastra
- महाराष्ट्र में फटे बादल: जल सैलाब से डूबा पूरा चिपलून शहर, तस्वीरों में देखिए घर-गाड़ी बस डिपो सब डूबे
महाराष्ट्र में फटे बादल: जल सैलाब से डूबा पूरा चिपलून शहर, तस्वीरों में देखिए घर-गाड़ी बस डिपो सब डूबे
- FB
- TW
- Linkdin
बारिश ने इस तरह कहर बरपाया कि कई मकानों में पानी भर गया है। चैंबूर, सायन सहित कई इलाकों में सड़कें नदियों में तब्दील हो चुकी हैं। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को रेस्क्यू करके सरकारी भवनों में शिफ्ट किया जा रहा है। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर प्रभावित क्षेत्र की जनता से इस तबाही से निपटने के लिए मदद मांगी है। साथ ही पीड़ितों की मदद करने की अपील की है।
चिपलून शहर कहर बरपा रहा पानी से लोगों का जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। यहां तक की बस डिपो पूरा डूब गया है। इतना ही नहीं सड़कों और रेलवे स्टेशनों पर पानी भर गया है। जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम जलमग्न इलाकों में फंसे सैकड़ों लोगों को निकालने जुटी हुई है।
महाराष्ट्र मौसम विभाग ने मुंबई में गुरुवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं आसपास के इलाके कल्याण, भिवंडी, उल्हासनगर, बदलापुर, अंबरनाथ, वडाला, चेंबूर, सायन सहित कई इलाकों में सड़कें नदियों में तब्दील हो चुकी है। जहां लोगों की नजर जा रही हैं वहां पर सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है।
बता दें कि अकोला शहर के फुलेश्वर, शास्त्री नगर और नूतन नगर में 5 से 6 फीट तक पानी लोगों के घर में घुस गया है। हालांकि अभी तक किसी की जान जाने की कोई खबर नहीं है। लेकिन कई लोगों को बारिश के कहर के चलते अपना बसा बसाया आशियाना छोड़ना पड़ गया है।
सिंधुदुर्ग जिले में जिस तरह से बादल फटे हां उसकी वजह से कुडाल तहसील का अंबेरी पुल डूब चुका है। जिसके चलते करीब 30 गांव का पूरी तरह से संपर्क टूट गया है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए सावंतवाडी तहसीलदार राजाराम म्हात्रे ने बताया कि तहसील में शिरशिंगे पुल डूब गया है। लोगों के लिए राहत एंव बचाव के काम मदद करन के लिए परेशाना का सामने करना पड़ रहा है।
भारी बारिश की वजह से कोल्हापुर में पंचगंगा और सांगली में कृष्णा नदी का जलस्तर खतरे के ऊपर बहने लगा है। वहीं सतारा के कोयाना बांध में जलस्तर बढ़ने के बाद जिला प्रशासन ने पानी छोड़ना शुरू कर दिया है। जिसके चलते तटीय और निचले इलाकों के रत्नागिरी जिले में कई नदियां खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं।
बता दें कि अकोला शहर के फुलेश्वर, शास्त्री नगर और नूतन नगर में 5 से 6 फीट तक पानी लोगों के घर में घुस गया है। हालांकि अभी तक किसी की जान जाने की कोई खबर नहीं है। लेकिन कई लोगों को बारिश के कहर के चलते अपना बसा बसाया आशियाना छोड़ना पड़ गया है। (फोटो सोर्स आजतक)