- Home
- States
- Maharastra
- Mumbai Fire: 20 मंजिल ऊपर चल रही थी जिंदगी बचाने की जंग, आग की लपटों के बीच मची थी चीख-पुकार, देखें तस्वीरें
Mumbai Fire: 20 मंजिल ऊपर चल रही थी जिंदगी बचाने की जंग, आग की लपटों के बीच मची थी चीख-पुकार, देखें तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
कमला सोसाइटी में रहने वालों को क्या पता था कि उनकी शनिवार की सुबह इतनी काली होगी। इधर आंख खुलती कि उससे पहले ही चीख-पुकार कानों तक पहुंचने लगी। लोग भागकर दरवाजा खोलें और भयावह मंजर देख कांप उठते हैं। फिर शुरू होती है जद्दोजहद खुद की, परिवार की और पड़ोसियों की जिंदगी बचाने की।
शनिवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे 20 मंजिला इमारत में आग लग गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। जान गंवाने वालों में से दो बुजुर्ग हैं। 15 लोग झुलस गए। इनमें 6 बुजुर्ग हैं। आग करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद बुझा दिया गया।
अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चला है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के अफसरों ने बताया कि नायर अस्पताल में 5, कस्तूरबा अस्पताल और भाटिया अस्पताल में एक-एक की मौत हुई।
डीसीपी, सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि आग 15वीं फ्लोर पर लगी और ऊपर की फ्लोर पर बढ़ती गई। सबसे ज्यादा 19वीं फ्लोर प्रभावित हुआ। मुंबई प्रशासन के मुताबिक, धुएं की वजह से राहत कर्मियों को अंदर पहुंचने में काफी दिक्कत आई।
डीसीपी ने बताया कि 19 लोगों को रेस्क्यू किया गया। 15 लोगों को नायर, कस्तूरबा और भाटिया अस्पताल ले जाया गया। सभी का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने बताया कि कुछ लोगों को धुएं के कारण सांस लेने में समस्या हो रही थी। अब उनकी हालत ठीक है। फायर बिग्रेड के अफसरों के मुताबिक, इमारत में लेवल थ्री की आग लगी थी। यह इतनी भीषण थी कि बुझाने में दमकल विभाग की 13 गाड़ियां लगीं।
मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, 6 वृद्ध लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम की जरूरत थी और उन्हें अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन धुआं बहुत ज्यादा है।
इसे भी पढ़ें-आग की लपटों में कई बार झुलसी मायानगरी, किसी का परिवार खत्म हुआ तो किसी का चौपट हुआ घर-बार..
इसे भी पढ़ें-जब अचानक कपड़ा फैक्टरी से निकले लगी आग की लपटें और धुएं का गुबाह..आंखों के सामने ही करोड़ों का सामान जलकर खाक