- Home
- States
- Maharastra
- पुणे के फैशन स्ट्रीट में लगी भयंकर आग, 450 दुकानें जलकर खाक..कई KM दूर से दिखीं लपटें..रोते रहे लोग
पुणे के फैशन स्ट्रीट में लगी भयंकर आग, 450 दुकानें जलकर खाक..कई KM दूर से दिखीं लपटें..रोते रहे लोग
- FB
- TW
- Linkdin
16 गाड़ियां और 50 फायर फाइटर जवानों ने संभाला मोर्चा
दरअसल, आग लगने की यह घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे कैंप एरिया स्थिति फैशन स्ट्रीट में शुरू हुई थी। दमकल विभाग की सूचना मिली तो आग पर काबू पाने के लिए फायर की 16 गाड़ियां और 50 फायर फाइटर जवान और 10 अधिकारी मौके पर पहुंचे। तीन घंटे बाद कड़ी मेहनत के बाद 1 बजे आग पर काबू पाया जा सका।
कई किलोमीटर दूर से दिख रही थीं आग की लपटें
दमकल विभाग के अधिकारी प्रशांत रणपासे ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को दुकानों में रखा सामान निकालने का मौका तक ही नहीं मिला। मार्केट में आग काफी भयावह थी, लपटें इतनी ऊंची थीं कि शहर के किसी भी कोने से इसे देखा जा सकता था। दमकल विभाग को काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
फैशन स्ट्रीट बन चुका था राख का ढेर
बता दें कि पुणे के एमजी रोड पर मौजदू फैशन स्ट्रीट एक फेमस विंडो शॉपिंग डेस्टिनेशन है, जहां कपड़े, जूते, चश्मे और अन्य सामान बेचने वाले छोटी दुकानें लगती हैं। इस बाजार में 500 से अधिक स्टॉल हैं, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि सबकुछ जलकर खत्म हो गया।
एक दिन पहले ही भरा था माल..सब खाक
इस भयानक आग में लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया और लोग खड़े-खड़े सिर्फ रोते रहे। एक व्यपारी ने बताया कि बताया कि उसने शुक्रवार को ही 15 लाख रुपए का माल भरवाया था। इस माल के लिए उसने अपने रिश्तेदारों से पैसा उधार लिया था।
वहीं पुणे कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ अमित कुमार ने बताया कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है जिसमें लोगों का लाखों का घाटा हो गया। प्रशासन के लिए यह मुद्दा चिंता का है।