- Home
- States
- Maharastra
- पुणे के फैशन स्ट्रीट में लगी भयंकर आग, 450 दुकानें जलकर खाक..कई KM दूर से दिखीं लपटें..रोते रहे लोग
पुणे के फैशन स्ट्रीट में लगी भयंकर आग, 450 दुकानें जलकर खाक..कई KM दूर से दिखीं लपटें..रोते रहे लोग
पुणे (महाराष्ट्र). गर्मी का समय शुरू होते ही आगजनी की घटनाएं होने लगती हैं। गर्मियों में नमी कम होती है और तापमान बढ़ जाता है इसलिए कोई भी चीज आसानी से आग पकड़ लेती है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा महाराष्ट्र के पुणे में हुआ है। जहां आग लगने से करीब 450 दुकानें जलकर राख हो गईं। बताया जाता है कि इस हादसे में व्यापारियों का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

16 गाड़ियां और 50 फायर फाइटर जवानों ने संभाला मोर्चा
दरअसल, आग लगने की यह घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे कैंप एरिया स्थिति फैशन स्ट्रीट में शुरू हुई थी। दमकल विभाग की सूचना मिली तो आग पर काबू पाने के लिए फायर की 16 गाड़ियां और 50 फायर फाइटर जवान और 10 अधिकारी मौके पर पहुंचे। तीन घंटे बाद कड़ी मेहनत के बाद 1 बजे आग पर काबू पाया जा सका।
कई किलोमीटर दूर से दिख रही थीं आग की लपटें
दमकल विभाग के अधिकारी प्रशांत रणपासे ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को दुकानों में रखा सामान निकालने का मौका तक ही नहीं मिला। मार्केट में आग काफी भयावह थी, लपटें इतनी ऊंची थीं कि शहर के किसी भी कोने से इसे देखा जा सकता था। दमकल विभाग को काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
फैशन स्ट्रीट बन चुका था राख का ढेर
बता दें कि पुणे के एमजी रोड पर मौजदू फैशन स्ट्रीट एक फेमस विंडो शॉपिंग डेस्टिनेशन है, जहां कपड़े, जूते, चश्मे और अन्य सामान बेचने वाले छोटी दुकानें लगती हैं। इस बाजार में 500 से अधिक स्टॉल हैं, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि सबकुछ जलकर खत्म हो गया।
एक दिन पहले ही भरा था माल..सब खाक
इस भयानक आग में लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया और लोग खड़े-खड़े सिर्फ रोते रहे। एक व्यपारी ने बताया कि बताया कि उसने शुक्रवार को ही 15 लाख रुपए का माल भरवाया था। इस माल के लिए उसने अपने रिश्तेदारों से पैसा उधार लिया था।
वहीं पुणे कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ अमित कुमार ने बताया कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है जिसमें लोगों का लाखों का घाटा हो गया। प्रशासन के लिए यह मुद्दा चिंता का है।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।