- Home
- States
- Maharastra
- उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिदें की टकराव को वो फोटो, जिन्होंने महाराष्ट्र की सियासत में बढ़ा दीं हलचलें
उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिदें की टकराव को वो फोटो, जिन्होंने महाराष्ट्र की सियासत में बढ़ा दीं हलचलें
मुंबई. महाराष्ट्र ( Maharashtra political crisis ) की सियासत इन दिनों गहरे संकट से जूझ रही है। उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे या फिर सीएम की कुर्सी पर कोई और बैठगा इसका फैसला अभी तक नहीं हो पाया है। लेकिन माना जा रहा है शनिवार का दिन महाराष्ट्र की सियासत के लिए अहम हो सकता है। वहीं, दूसरी तरफ गुहावटी के होटल में बैठे एकनाथ शिंदे (eknath shinde) ने अभी तक सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है, जबकि बीजेपी भी अभी पूरी तरह से साइलेंट है। हर दिन कुछ ना कुछ बड़ा हो रहा है लेकिन हम आपको 10 ऐसी फोटो दिखा रहे हैं जिसके बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। आइए देखते हैं वो 10 फोटो कौन-कौन सी हैं।

एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र शिवसेना के बागी नेता। पहली बार उन्होंने सभी बागी विधायकों के साथ एक फोटो सेशन कराया। इस फोटो के आने के बाद महाराष्ट्र की सियासी हलचलें तेज हो गई थीं।
गुवहाटी में जमा शिवसेना और निर्दलीय विधायक। बागियों का कुनबा हर दिन बढ़ता गया जिसके बाद से महाराष्ट्र की सत्ता में कई तरह के आसार लगाए जाने लगे। ये फोटो सभी बागी विधायकों के हैं। जो गुवहाटी के होटल के बाहर खड़े हैं।
महाराष्ट्र में शिवसैनि अभी तक खमोश थे लेकिन अब उनका गुस्सा सड़कों पर भी दिखाई देना लगा है। महाराष्ट्र के कई जिलों में शिवसैनिकों ने बागी विधायकों के पोस्टर फोड़े।
ये फोटो एनसीपी चीफ शरद पवार की है। शरद पवार शुक्रवार शाम को सीएम उद्धव ठाकरे के साथ मुलाकात करके लौटे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शरद पवार ने सीएम की कुर्सी एकनाथ शिंदे को देने का सुझाव उद्धव ठाकरे को दिया है।
ये फोटो है आदित्य ठाकरे की। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और उद्धव ठाकरे के बेटे की। सरकारी आवास खाली करने के बाद आदित्य ठाकरे अपने निवास मातोश्री पहुंचे।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री निवास को खाली करते सीएम उद्धव ठाकरे। ये लगे कर्मचारी सीएम हाउस से उद्धव ठाकरे का समान निकालकर गाड़ी में रख रहे हैं।
ये फोटो है महाराष्ट्र के नगर विकास मंत्री और शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदें की। बगावत करने के बाद शिंदे जब पहली बार गुवहाटी पहुंचे तो यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए खुद को शिवसैनिक बताया।
महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फेसबुक के माध्यम से महाराष्ट्र की जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सीएम का पद और शिवसेना चीफ का पद छोड़ने का भी ऑफर दिया।
महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी विधायकों का गुवहाटी पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। एक औऱ विधायक के गुवहाटी पहुंचने पर उनका स्वागत करते हुए एकनाथ शिंदे।
महाराष्ट्र में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने अपना सरकारी बंगला, 'वर्षा' हाउस खाली कर दिया। मुख्यमंत्री निवास को महाराष्ट्र में वर्षा हाउस कहा जाता है।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।