- Home
- States
- Maharastra
- सोलापुर हादसा : कोई नींद में तो कोई कर रहा था भजन-कीर्तन..अगले ही पल बिछ गईं लाशें, चीख भी नहीं निकली
सोलापुर हादसा : कोई नींद में तो कोई कर रहा था भजन-कीर्तन..अगले ही पल बिछ गईं लाशें, चीख भी नहीं निकली
- FB
- TW
- Linkdin
हादसा पुणे-सोलापुर हाइवे पर तुलजापुर तालुका के कदमवाड़ी गांव के पास हुआ। कदमवाड़ी गांव के लोग एकादशी के अवसर पर पंढरपुर जा रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉली मसाला के पास पहुंचा, दूसरी तरफ से आ रहे मालवाहक ट्रक ने ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली करीब 600 फीट मुड़ गई और चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा कि बैलेंस बिगड़ने के कारण ट्रक ने डिवाइडर को ध्वस्त कर दिया और ट्रॉली में बैठे पंढरपुर जा रहे यात्रियों को रौंदते हुए निकल गया।
सभी मृतक तुलजापुर के ही रहने वाले थे। इस हादसे में मरने के वालों में 13 साल के तुकाराम सुदाम, 60 साल की भागाबाई जरासंद मिसाल, 70 साल के जरासंद माधव मिसाल और 14 साल के ज्ञानेश्वर दत्तात्रय सालूंखे शामिल हैं।
हादसे के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया। कई घायलों का इलाज चल रहा है। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। घायलों में कई की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
इस हादसे से जुड़ी जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें हादसे की भयावहता को साफ-साफ देखा जा सकता है। तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि टक्कर कितनी जोर का रहा होगा। इस टक्कर में ट्रॉली पूरी तरह से पलट गई, वहीं ट्रक को भी भारी नुकसान पहुंचा है।