- Home
- States
- Maharastra
- बारिश का कहर: कहीं सड़कें बनीं दरिया, तो कहीं डूबे 750 गांव..दिल्ली समेत इन राज्यों में पानी ही पानी
बारिश का कहर: कहीं सड़कें बनीं दरिया, तो कहीं डूबे 750 गांव..दिल्ली समेत इन राज्यों में पानी ही पानी
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, दिल्ली के आईटीओ समेत आसपास के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर चुका है। वहीं गुरुग्राम और नोएडा में भी लोगों को भारी बारिश के चलते मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में बादल इस कदर बरसे कि जगह-जगह पानी भर गया है। सड़कें दारिया बन चुकी हैं, जिसके चलते यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वहीं निचले इलाके में बने घरों में पानी घुसने लगा है। हालांकि इस पानी ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन मुसीबतें ज्यादा बढ़ा दी हैं।
वहीं बिहार में भी बारिश और बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। राजधानी पटना से लेकर वैशाली तक पानी बरस रहा है। वहीं मुजफ्फरपुर जिले में कई गांव बाढ़ की वजह से डूबने की कगार पर हैं। यहां नेपाल से छोड़े जा रहे पानी के कारण बूढ़ी गंडक और बागमती नदी ने फिर रौद्र रूप धारण कर लिया है। इसी दौरान बकुची गांव में एक दूधवाला पानी के तेज बहाव में बह गया।
यह तस्वीर राजस्थान की है, जहां मंगलवार रात से बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। सीकर, अलवर में पिछले 24 घंटे के दौरान 100 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है। कई शहर पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 10 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
मध्य प्रदेश के करीब 15 जिलों में भी बारिश हो रही है। प्रदेश के मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के भीतर कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जाहिर की है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और होशंगाबाद संभाग में मूसलाधार बारिश से हालत बिगड़ सकते हैं। वहीं कई जगह पर बिजली गिरने से हादसों की अशंका भी जताई है।
यह तस्वीर महाराष्ट्र के जलगांव जिले की है। जहां मूसलाधार बारिश ने कहर बरपा रखा है। चालीसगांव तालुका के 750 गांवों में हालात बेकाबू हो गए हैं, यहां लोगों के घरों में कमर तक पानी भर चुका है। जिला प्रशासन में अलर्ट जारी कर रखा है। बताया जा रहा है कि बाढ़ की इस त्रासदी में एक महिला की मौत हो गई है। वहीं 500 से ज्यादा मवेशियां बह गई हैं।