- Home
- National News
- फायर-डे: मौत का घर बनी तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री, कई किलोमीटर तक दिखा धुएं का गुबार
फायर-डे: मौत का घर बनी तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री, कई किलोमीटर तक दिखा धुएं का गुबार
तमिलनाडु के लिए फ्राइडे- फायर डे बनकर सामने आया। यहां के विरुद्धनगर स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग ने जबर्दस्त मौत का तांडव खेला। हादसे में 11 लोगों की मौत की खबर है। वहीं, 36 से ज्यादा लोग झुलसे हैं। केमिकल मिक्स करते ही उसने आग पकड़ ली। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने 10 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ीं। केमिकल मिक्स करते ही एक जबर्दस्त धमाका हुआ और फिर आग लग गई। हादसा दोपहर करीब 1.30 बजे के आसपास हुआ। देखिए हादसे के बाद की कुछ तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
ब्लास्ट के बाद झुलते हुए लोगों की चीखों से आसपास का इलाका दहल उठा। लोग जख्मी लोगों को उठाकर अस्पताल की ओर भागे। वहीं कुछ दहशत में बेहोश हो गए।
(साभार: TOI और thequint)
हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दु:ख जताया है। हादसे में जान गंवाने वालों को प्राइम मिनिस्टर नेशनल रिलीफ फंड से 2-2 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा तमिलनाडु सरकार ने भी मृतकों के परिवारों को 3-3 लाख और गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है।
हादसे के बाद घायलों को निकालने में फायर ब्रिगेड को कड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
पटाखा फैक्ट्री में आग की घटना के बाद ऐसा मंजर दिखाई दिया।
हादसे में जान गंवाने वाले और घायलों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। (Photograph:WION)