- Home
- National News
- 3 फ्लाईट्स रद्द, 30 ट्रेनें लेट, यूपी में 50 तो बिहार में 36 की मौत, तस्वीरों में देखिए ठंड का कहर
3 फ्लाईट्स रद्द, 30 ट्रेनें लेट, यूपी में 50 तो बिहार में 36 की मौत, तस्वीरों में देखिए ठंड का कहर
| Published : Dec 30 2019, 02:06 PM IST
3 फ्लाईट्स रद्द, 30 ट्रेनें लेट, यूपी में 50 तो बिहार में 36 की मौत, तस्वीरों में देखिए ठंड का कहर
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
कोहरा अधिक होने के कारण दिल्ली समेत उत्तर भारत में यातायात सर्विस प्रभावित हो रही है। दिल्ली एयरपोर्ट पर 16 फ्लाइट को डाइवर्ट कर दिया गया है, वहीं सभी यात्रियों से अपील की जा रही है कि वह फ्लाइट का स्टेटस जानने के लिए अपनी एयरलाइन के टच में रहें। स्पाइसजेट, इंडिगो की तरफ से ट्वीट कर यात्रियों को संपर्क में रहने की बात अपील की गई हैय़ अभी तक कुल 4 फ्लाइट रद्द भी हुई हैं। जबकि दिल्ली से होकर आने जाने वाली नार्दर्न रेलवे रीजन की 30 ट्रेनें देर से चल रही हैं। हालांकि, उत्तराखंड दिन में चल रही बर्फीली हवाओं का असर कम होने से गिरते तापमान में मामूली सुधार हुआ है। हिमाचल प्रदेश में जल स्त्रोत जम गए हैं। जम्मू कश्मीर में चिल्ले कलां के बीच पारा लगातार गिर रहा है और डल झील समेत लगभग दूसरे जलस्त्रोत जम गए हैं।
27
हवा की दिशा बदलने से तापमान में लागातार गिरावट आ रही है। कश्मीर के विक्षोभ और उत्तर-पश्चिम हवाओं के चलते उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में कोहरे और शीतलहर का प्रकोप जारी है। दो दिनों में उत्तर प्रदेश में कड़के की सर्दी से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि झारखंड में सात लोगों ने जान गंवाई है। बिहार में बीते तीन दिनों में ठंड की चपेट में आकर 36 से ज्यादा लोग मरे हैं। मध्य प्रदेश में ठंड से दो लोगों के मरने की सूचना है। राजस्थान के पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में पारा माइनस तीन डिग्री पर पहुंचा जबकि मध्य प्रदेश के अमरकंटक में यह शून्य पर दर्ज हुआ।
37
स्काईमेट वेदर की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, उत्तर मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में मध्यम से घने कोहरे के साथ ठंड का प्रकोप जारी रहेगा। हालांकि 24 घंटे बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
47
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ और निचले स्तर पर तेज हवाओं के चलते मंगलवार शाम से दिल्ली-एनसीआर में हवा की गति में वृद्धि हो सकती है। 1 से 3 जनवरी तक रात के दौरान हल्की बारिश होने की संभावना है और 2 जनवरी को ओले भी पड़ सकते हैं।
57
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश और इससे सटे भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक दूसरा चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश पर भी दिख रहा है। इससे मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, दक्षिणी आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और तेलंगाना में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है जबकि देश के बाकी हिस्सों में शुष्क मौसम रहेगा। अगले 24 घंटे तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से कोई राहत नहीं मिलने वाली है।
67
स्काईमेट वेदर की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन में कहा गया है कि अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, उत्तर मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में मध्यम से घने कोहरे के साथ ही कड़ाके की सर्दी का सितम जारी रहेगा।
77
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और असम में मध्यम से घने कोहरे के कारण दृश्यता प्रभावित हुई है जिससे सभी तरह के यातायात पर असर पड़ा है। लद्दाख में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे चल रहा है।