3000 दलित, हिंदू धर्म छोड़कर अपनाएंगे इस्लाम, इसके पीछे बताई बड़ी वजह
| Published : Dec 24 2019, 07:52 PM IST
3000 दलित, हिंदू धर्म छोड़कर अपनाएंगे इस्लाम, इसके पीछे बताई बड़ी वजह
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
13
2 दिसंबर को गिरी थी दीवार : 2 दिसंबर को मेट्टुपालयम में सुबह के वक्त 20 फीट लंबी और 2 फीट चौड़ी दीवार गिर गई थी, जिसमें 11 महिला और 3 बच्चों सहित 17 लोगों की मौत हो गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक उस दीवार को स्थानीय टेक्स्टाइल शॉप के मालिक ने बनवाई थी। आरोप है कि उसने यह दीवार इसलिए बनवाई थी, ताकि वह दलितों को अपनी जमीन से अलग रख सके।
23
आरोपी की गिरफ्तारी, लेकिन फिर मिली बेल : न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दीवार गिरने के अगले दिन शॉप के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने न्याय के लिए विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि बाद में शॉप के मालिक को बेल मिल गई और वह अब जेल से बाहर है।
33
लोगों ने पहले भी जताई थी दीवार पर आपत्ति : कॉलोनी के लोगों ने हमेशा उस दीवार को लेकर आपत्ति जताई। उनका शक था कि इस दीवार की वजह से कोई न कोई अनहोनी हो सकती है। उन्होंने इसकी शिकायत भी की थी कि यह दीवार उनके लिए खतरनाक हो सकती है। लेकिन शिकायत के बाद किसी ने ध्यान नहीं दिया। नतीजा यह हुआ कि 17 लोगों की जान चली गई।