- Home
- National News
- कश्मीर में 73वें गणतंत्र दिवस पर रचा इतिहास,श्रीनगर के लाल चौक के घंटा घर पर पहली बार शान से फहराया गया तिरंगा
कश्मीर में 73वें गणतंत्र दिवस पर रचा इतिहास,श्रीनगर के लाल चौक के घंटा घर पर पहली बार शान से फहराया गया तिरंगा
देशभर में 73वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022 ) धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बार जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) में गणतंत्र दिवस को हर्षोउल्लास के मनाया गया है. देश के इतिहास में पहली बार श्रीनगर, कश्मीर के लालचौक में घंटाघर पर तिरंगा फहराया गया है. इसके माध्यम से एकता का संदेश दिया गया है और यह आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान को एक तमाचा है, जो कश्मीर के बारे लगातार दुष्प्रचार करता रहता है.
- FB
- TW
- Linkdin
यह तस्वीर Aditya Raj Kaul ने अपने twitter पर शेयर की है। इसमें कहा गया कि भारत के 73वें गणतंत्र दिवस पर श्रीनगर, कश्मीर के लालचौक में घंटाघर पर पहली बार तिरंगा फहराया गया। पाकिस्तान प्रायोजित अलगाववाद के अंत को दिखाता स्थानीय कश्मीरी मुस्लिम युवाओं का साहसी और साहसिक कदम।
कश्मीर में बच्चों ने भी गणतंत्र दिवस को हर्षोउल्लास के साथ मनाया. बच्चों ने गणत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण भी किया. यह उन सभी को एक बड़ा तमाचा, जिन्होंने कहा कि कश्मीर में तिरंगा पकड़ने वाला कोई नहीं होगा।
इस फोटो को @RahimBa30529572 नामक ट्विटर अकांउट से शेयर किया गया है. इस तस्वीर में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि स्कूली बच्चे गणतंत्र दिवस के पावन मौके पर ध्वजा रोहण करने के एकत्रित हुए हैं.
यह तस्वीर कश्मीर के घंटाघर की है, यहां पर लोगों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया और देशभक्ति के नारे लगाए. यह कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ करने वाले पाकिस्तान को एक तमचा है.