- Home
- National News
- कोरोना से जंगः 93 साल के पति-पत्नी ने कोरोना को हराया,अस्पताल से विदा करते हुए डॉक्टर भी रो पड़े
कोरोना से जंगः 93 साल के पति-पत्नी ने कोरोना को हराया,अस्पताल से विदा करते हुए डॉक्टर भी रो पड़े
कोट्टायम. कोरोना वायरस का भारत में संकट बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमित मरीजों की संख्या 1300 के पार पहुंच गई है। वहीं, मरने वालों की संख्या 44 हो गई है। इन सब के बीच खुश करने वाली खबर केरल से आई है। जहां लगभग एक महीने तक अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ते हुए 93 साल के दंपती पूरी तरह स्वस्थ हो गए। कोट्टयम मेडिकल कॉलेज में एडमिट दंपति को सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस दौरान दंपति को अस्पताल से विदा करने के लिए गेट तक इलाज करने वाले डॉक्टर और मेडिकल स्टॉफ पहुंचे। जिसके बाद डॉक्टरों ने ताली बजाकर बुजुर्ग दंपती को विदाई दी, इस दौरान वे अपने आंसू भी नहीं रोक पाए।
| Published : Mar 31 2020, 11:56 AM IST / Updated: Mar 31 2020, 12:50 PM IST
कोरोना से जंगः 93 साल के पति-पत्नी ने कोरोना को हराया,अस्पताल से विदा करते हुए डॉक्टर भी रो पड़े
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
थॉमस (91) और उनकी पत्नी मरियम्मा (88) का इलाज कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में हो रहा था। वे दोनों पहले से ही उम्र संबंधी कई बीमारियों से जूझ रहे थे। इलाज के दौरान ही थॉमस को एक बार हार्ट अटैक भी आया, उन्हें सांस लेने में भी काफी तकलीफ हुई। मरियम्मा को भी यूरिनरी इंफेक्शन के साथ-साथ बैक्टीरियल इंफेक्शन भी हो गया। जो नर्स उनका ध्यान रख रही थी वो भी कोरोना पॉजिटिव निकली।
27
एक महीने तक चला उपचारः कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद दोनों दंपति का इलाज जारी था। पिछले हफ्ते दोनों की हालत स्थिर हुई और उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई। इसके बाद मेडिकल बोर्ड ने जल्द ही दोनों को डिस्चार्ज करने का दिन तय किया। क्योंकि अस्पताल में ज्यादा दिन तक रुकना फिर किसी इंफेक्शन को दावत देना था। दंपती के साथ उनका बेटा, बहू, पोता और दो अन्य रिश्तेदार भी डिस्चार्ज हुए।
37
बुजुर्ग का बेटा इटली से आया था घरः बुजुर्ग दंपती का बेटा और उसका परिवार 29 फरवरी को इटली से लौटा था जिससे वायरस फैलने की आशंका जताई जा रही है। 5 मार्च को दंपती और उनका परिवार अस्पताल में भर्ती हुआ। इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि इलाज के पहले पांच दिन बेहद कठिन रहे। बुजुर्ग दंपती को डायबिटीज के साथ-साथ हाइपरटेंशन भी था। थॉमस को सीने में दर्द उठा और कार्डिऐक शिकायत हुई।
47
पति-पत्नी को साथ-साथ रखा गयाः कोरोना वायरस से संक्रमित दंपति को शुरुआत में अलग-अलग कमरों में रखा गया था। लेकिन दोनों परेशान थे। जिसके बाद डॉक्टरों नें दंपति को एकसाथ ट्रांसप्लांट आईसीयू में शिफ्ट कर दिया। जहां वे एक-दूसरे को देख सकते थे। थॉमस की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही थी। उन्हें खांसी से काफी दिक्कत हो रही थी और उनका ऑक्सिजन लेवल भी कम हो रहा था।
57
बुजुर्ग दंपती और डॉक्टरों में हो गया था लगावः बुजुर्ग की हालत बिगड़ता देख डॉक्टर्स ने आखिरकार उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था। इस बीच उन्हें हार्ट अटैक भी आया। वहीं उनकी पत्नी मरियम्मा को यूरिनरी इंफेक्शन हो गया। पिछले हफ्ते दोनों बीमारी से रिकवर हुए और सोमवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली। इतने लंबे समय तक इलाज करने की वजह से डॉक्टरों और स्टाफ को उनसे लगाव हो गया था। इसी वजह से जब दंपती डिस्चार्ज हुआ तो उन्हें विदाई देने डॉक्टर गेट पर आ गए। यह पल इतना भावुक था कि वे अपने आंसू नहीं रोक पाए।
67
केरल में हो चुकी हैं 2 मौतें कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा है। महाराष्ट्र के बाद केरल में सबसे ज्यादा 234 संक्रमित मरीज हैं। केरल में कोरोना के शिकार 2 लोगों की मौत भी हो गई है। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि इस बीमारी से 20 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
77
केरल में ही मिला था सबसे पहला मरीज कोरोना संक्रमण का पहला मरीज जनवरी महीने में केरल में ही मिला था। दरअसल, चीन के वुहान से लौटी एक छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके बाद कोरोना का संक्रमण 10 तक बढ़ गया था। जिसके बाद सभी संक्रमित उपचार के बाद ठीक हो गए। फिर मार्च महीने में कोरोना का असर तेज होना शुरू हुआ और अब पूरे देश में 1300 से अधिक संक्रमित मरीज हैं।