खाओगे यहां, बजाओगे पाकिस्तान की, वायरल वीडियो पर मेरठ एसपी और आईजी ने दिया ये जवाब
मेरठ. उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून का जमकर विरोध हो रहा है। पिछले हफ्ते कई जगह हिंसक प्रदर्शन भी हुए। इस दौरान पुलिस पर पथराव और पुलिसकर्मियों के लाठीचार्ज के भी वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक और वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें एक पुलिस अफसर पाकिस्तान जाने के लिए कहते हुए नजर आ रहा है।
14

यह वीडियो मेरठ का बताया जा रहा है। इसमें नजर आ रहे पुलिस अफसर अखिलेश नारायण सिंह मेरठ के एसपी हैं। इसमें वे कहते दिख रहे हैं कि खाओगे यहां का, गाओगे कहीं और का अगर कुछ हो गया तो तुम लोग कीमत चुकाओगे। हर एक आदमी को जेल में बंद करूंगा। इस दौरान वह पुलिस पर पथराव कर रहे लोगों का पीछा कर रहे थे।
24
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसपी का काफी विरोध भी हो रहा है। वीडियो पर मेरठ एसपी ने सफाई भी दी। उन्होंने कहा, पुलिस को देखकर कुछ लड़के पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे और भागने लगे।
34
एसपी ने बताया, मैंने उनसे कहा कि अगर तुम पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाओगे और भारत को इतना नफरत करोगे, हम पर पत्थर फेंकोगे तो पाकिस्तान चले जाओ। हम उन लोगों की पहचान कर रहे हैं।
44
मेरठ एसपी के वायरल वीडियो पर एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा, 'पथराव किया जा रहा था, भारत-विरोधी और पड़ोसी देश के समर्थन में नारे लगाए जा रहे थे। स्थिति बहुत ही तनावपूर्ण थी। पीएफआई के पर्चे वितरित किए जा रहे थे। सभी अपीलों के बावजूद ये सब हो रहा था, धार्मिक नेता ने भी शांति अपील की। अगर स्थिति सामान्य होती तो शब्दों का चुनाव बेहतर हो सकता था, लेकिन उस दिन स्थिति बेहद खराब थी, हमारे अधिकारियों ने बहुत संयम दिखाया, पुलिस द्वारा कोई गोलीबारी नहीं की गई।
Latest Videos