पहले 3 हॉस्पिटल, अब 'डॉक्टर आर्मी', कोरोना से जंग में चीन से भी आगे निकला यह राज्य
| Published : Apr 04 2020, 01:53 PM IST / Updated: Apr 04 2020, 01:57 PM IST
पहले 3 हॉस्पिटल, अब 'डॉक्टर आर्मी', कोरोना से जंग में चीन से भी आगे निकला यह राज्य
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
इससे पहले कोरोना वायरस के इलाज के लिए यहां तीन अस्पताल भी बनाए गए हैं। अब ओडिशा में नवीन पटनायक की सरकार ने एमबीबीएस कर रहे 500 छात्रों को इलाज की ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है, जिससे ये मरीज आने वाले वक्त में जरूरत पड़ने पर इलाज कर सकें।
210
ओडिशा सरकार छात्रों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दे रही है। इसे भारत सरकार ने भी अनुमति दे दी है। ओडिशा सरकार ने बताया, भारत सरकार द्वारा अनुमति मिलने के बाद 500 छात्रों को ट्रेनिंग दी गई है।
310
इसके साथ ही राज्य ने कोरोना के एकदम से मामले बढ़ने की स्थिति से निपटने के लिए पैरामेडिक्स नर्सों को भी रिजर्व में रखा है। इसके अलावा सरकार ने अधिसूचना जारी की है, इसमें सरकार ने योग्य विशेषज्ञों, रिटायर डॉक्टर्स को राज्य के तमाम अस्पतालों में तैनात करने का आदेश दिया है। इन्हें तीन महीने के कॉन्ट्रेक्ट पर रखा जा रहा है।
410
सरकार के सूत्रों ने बताया कि किसी भी बुरी स्थिति से निपटने के लिए 8,000 डॉक्टरों, स्टाफ नर्सों, फार्मासिस्टों, स्वास्थ्य कर्मचारियों को तैनात करने की दिशा में काम कर रही है। इसके सात ही सरकार ने हाल ही में 1,039 मेडिकल स्नातकों की भर्ती की है।
510
ओडिशा में 1285 आयुष डॉक्टरों के अलावा 10,425 एमबीबीएस डॉक्टरों और डेंटिस्टों की मंजूरी है। यहां अभी 7,564 डॉक्टर और डेंटिस्ट अलग अलग जगहों पर तैनात हैं। वहीं, आयुष में 794 डॉक्टर हैं।
610
इससे पहले ओडिशा ने कोरोना से निपटने के लिए राउरकेला में तीसरे अस्पताल का उद्घाटन किया गया। इससे पहले दो अस्पताल भुवनेश्वर में बनाए गए हैं।
710
राउरकेला में यह अस्पताल हाई टेक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के द्वारा बनाया गया। इस अस्पताल में 200 बेड और 10 आईसीयू बेड की व्यवस्था की गई है।
810
इससे पहले भुवनेश्वर में जो दो अस्पताल बनाए गए हैं, उनमें 500-500 बेड की व्यवस्था की गई है। इन अस्पतालों में 10 अप्रैल से इलाज शुरू हो जाएगा।
910
इन अस्पतालों के अलावा AIIMS भुवनेश्वर में भी कोविड-19 से निपटने के लिए 206 बेड का अलग वार्ड बनाया गया है। वहीं, एम्स के आयुष विभाग में भी आइसोलेशन के लिए 20 बैड और 10 आईसीयू की व्यवस्था की गई है।
1010
ओडिशा में कोरोना वायरस के केस: अभी तक ओडिशा में कोरोना वायरस के संक्रमण के 20 मामले सामने आए हैं।