- Home
- National News
- तस्वीरों में देखें 'अग्निपथ' आग: लखीसराय और सिकंदराबाद में ट्रेनों को फूंका, वाराणसी में पुलिस ने खदेड़ा
तस्वीरों में देखें 'अग्निपथ' आग: लखीसराय और सिकंदराबाद में ट्रेनों को फूंका, वाराणसी में पुलिस ने खदेड़ा
नई दिल्ली। सेना में भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ (Agnipath) के खिलाफ शुक्रवार को भी युवाओं ने देश के कई हिस्सों में उग्र विरोध प्रदर्शन किया। बिहार के लखीसराय और हैदराबाद के सिकंदराबाद में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों में आग लगा दी। बिहार के हाजीपुर में उपद्रवियों ने जम्मू तवी गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी। वहीं, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ा। देखें खास तस्वीरें...

अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं ने शुक्रवार को बिहार के लखीसराय में विक्रमशिला एक्सप्रेस की तीन बोगियों में आग लगा दी और पांच बोगियों के शीशे तोड़ दिए।
लखीसराय में छात्रों ने पूरी ट्रेन खाली कराया। इस दौरान कई यात्रियों के सामान भी छीन लिए गए। कई यात्रियों से मोबाइल फोन छीने गए और उनके साथ बदसलूकी की गई। रेलवे ट्रैक पर भी आगजनी हुई।
वैशाली जिले के हाजीपुर में उग्र छात्रों ने जम्मू तवी गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी। छात्रों ने रेलवे स्टेशन पर काफी देर तक उपद्रव किया, जिसके चलते अफरा-तफरी मच गई।
लखीसराय रेलवे स्टेशन पर उपद्रवी युवाओं ने ट्रेन को जला दिया और काफी देर तक हंगामा किया। इस दौरान कम संख्या में होने के चलते पुलिस के जवान उन्हें नहीं रोक पाए। उपद्रव की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को मौके पर तैनात किया गया।
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के सिकंदराबाद में भी अग्निपथ योजना के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया गया। उस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक ट्रेन को जला दिया।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर भी विरोध प्रदर्शन के लिए युवाओं की भीड़ जुटी थी। मौके पर तैनात पुलिस के जवानों ने विरोध कर रहे युवकों के खिलाफ हल्के बल का प्रयोग किया और उन्हें खदेड़ दिया।
राजस्थान के सीकर में अग्निपथ स्कीम को लेकर विरोध-प्रदर्शन हुआ। अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल काटा। सुबह से ही बड़ी संख्या में युवा सड़क पर उतर आए और स्टेट हाइवे जाम कर दिया। पुलिस पर भी युवाओं ने पथराव किया है।
उत्तराखंड के हल्द्वानी में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठियां चलाई। सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए युवाओं ने तिकोनिया में सड़क जाम लगाया। कई अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ है। सैकड़ों युवा सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने सड़क जाम लगा दिया है। बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को मौके पर तैनात किया गया है।
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में छात्रों ने सड़कों पर उतर कर उपद्रव किया। युवाओं ने सुबह कचहरी चौक पर प्रदर्शन करते हुए सरकार की योजना का विरोध किया। बाद में प्रदर्शनकारी स्टेशन की ओर निकल पड़े। स्टेशन परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
हरियाणा में युवाओं ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है, जिससे ट्रेन परिचालन प्रभावित हुआ है। गुरुग्राम में धारा-144 लगा दी गई है। जींद के नरवाना में युवाओं ने दिल्ली-फिरोजपुर रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया। यहां जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.