- Home
- National News
- ट्रंप को यादगार वेलकम देने कुछ यूं तैयार हो रहा अहमदाबाद,लड़कियों ने बनाई शानदार पेंटिंग्स, देखें 10 तस्वीरें.
ट्रंप को यादगार वेलकम देने कुछ यूं तैयार हो रहा अहमदाबाद,लड़कियों ने बनाई शानदार पेंटिंग्स, देखें 10 तस्वीरें.
अहमदाबाद. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से पहले उनके स्वागत की तैयारियां अपने अंतिम पड़ाव पर हैं। जहां-जहां ट्रंप को जाना है उस हर जगह को चमकाया जा रहा है और दूल्हे मंडप की तरह सजाया जा रहा है। सड़कों को फूलों से भर दिया गया है और साबरमती आश्रम से लेकर मोटेरा स्टेडियम तक हर जगह साफ सफाई जारी है। महात्मां गांधी की मूर्ति के साथ साथ उनके आस पास लगे पेड़ पौधों में भी काट छांट करके उनको खूबसूरत बनाया जा रहा है। कई जगह पेंटिंग बनाकर तो कहीं मूर्ति लगाकर लोग अपने अपने तरीके से अमेरिका के राष्ट्रपति के स्वागत की तैयारी में लगे हैं।
110

अमेरिकी राष्ट्रपति की इन पेंटिंग में बच्चों ने खासी मेहनत की है। कई पेंटिंग्स में दोनों देशों की दोस्ती की कामना भी की गई है।
210
भारत के सैंड आर्टिस्ट नवीन पटनायक ने सैंड आर्ट बनाकर अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत की तैयारी की है। इसमें डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन के बीच हुए चुनाव पर आर्ट बनाई है।
310
तेलंगाना के जलगांव में एक किसान ने डोनाल्ड ट्रंप की मूर्ति पर तिलक लगाया। यह किसान ट्रंप का बहुत बड़ा फैन है। उसने अमिरिकी राष्ट्रपति की मूर्ति की आरती भी उतारी।
410
डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा से पहले अहमदाबाद में जगह ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के पोस्टर लगाए गए हैं। इनके आस पास भी साफ सफाई का काम किया जा रहा है।
510
मुंबई में भी आर्ट स्टुडेंट ने कैनवास में अमेरिकी राष्ट्रपति और भारतीय प्रधानमंत्री की पेटिंग बनाई। इस पेंटिंग में ट्रंप की पत्नी भी नजर आ रही हैं।
610
ट्रंप की विजिट से पहले साबरमती आश्रम में भी साफ सफाई और सजावट की जा रही है। आश्रम की सजावट का काम अभी भी पूरा नहीं हुआ है।
710
अहमदाबाद की सड़कों पर नमस्ते ट्रंप के पोस्टर लगाए गए हैं। इसके साथ ही सड़कों को फूलों से सजा दिया गया है।
810
साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास मिट्टी आदि डालकर आश्रम को खूबसूरत बनाने का काम चल रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति की विजिट से पहले भारत सरकार आश्रम को चमकाने में लगी है।
910
भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मोटेरा स्टेडियम के पोस्टर भी अहमदाबाद में लगाए गए हैं। इन्ही पोस्टर के नीचे सब्जी बेचने वाले अपनी दुकान चला रहे हैं।
1010
साबरमती आश्रम में पेड़ों की भी साफ सफाई की जा रही है और काट छांट करके उनकी सुंदरता को निखारा जा रहा है।
Latest Videos