- Home
- National News
- कोरोना के कहर के बीच आंध्र प्रदेश में रायथु बाजार की जगह बदली, ग्राहकों के खड़े होने के लिए बनी लाइनें
कोरोना के कहर के बीच आंध्र प्रदेश में रायथु बाजार की जगह बदली, ग्राहकों के खड़े होने के लिए बनी लाइनें
हैदराबाद. कोरोना के लगातार बढ़ते कहर के बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने राज्य सरकार के बाजार रायथु बाजार की जगह में बदलाव किया। यह बाजार पहले विजयवाड़ा में लगता था, पर अब इसे आस पास के खाली मैदानों में शिफ्ट कर दिया गया है, ताकि लोगों की भीड़ ज्यादा ना हो बिना एक दूसरे के ज्यादा संपर्क में आए सभी लोग सामान खरीद सकें। मैदान में लोगों के खड़े होने के लिए निशान भी बनाए गए हैं। इससे सभी लोग एक दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाकर रख सकेंगे। रायथु बाजार सरकार की सहायता से लगने वाला ऐसा बाजार है, जहां किसान सीधे अपनी सब्जियां और फल लोगों को बेच सकते हैं।
| Published : Mar 25 2020, 10:50 PM IST
कोरोना के कहर के बीच आंध्र प्रदेश में रायथु बाजार की जगह बदली, ग्राहकों के खड़े होने के लिए बनी लाइनें
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
कोरोना के चलते मंगलवार से पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन का एलान किया गया है।
210
भारत में अब तक इस वायरस के संक्रमण के 600 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।
310
कोरोना वायरस के चलते भारत में अब तक 12 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
410
कोरोना के संक्रमण चक्र को तोड़ने के लिए सरकार ने देश के सभी लोगों से घर के अंदर रहने की अपील की है।
510
पूरे देश में सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है।
610
देश में जो लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। सरकार ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर लोगों का घर बाहर निकलना जारी रहा तो देखते ही गोली मारने के आदेश भी दिए जा सकते हैं।
710
तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने कहा है कि अगर लोगों ने आगे भी लॉकडाउन का उल्लंघन किया तो वो देखते ही गोली मारने का आदेश दे सकते हैं।
810
भारत में आज भी कोरोना के 80 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
910
कोरोना के मरीजों की जांच करने के लिए सरकार ने लैब्स की संख्या बढ़ा दी है, अब रोजाना 12 हजार सैंपल टेस्ट हो सकेंगे।
1010
अब तक देश के 25 राज्यों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। मणिपुर में भी मंगलवार को संक्रमण का पहला मामला सामने आया था।